EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Samsung Galaxy Z Fold7: अब तक का सबसे बेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन! खरीदने से पहले जानिए


Samsung Galaxy Z Fold7: अब जमाना फोल्डेबल फोन का है। हाल ही में सैमसंग ने अपना अब तक का सबसे पतला और बेहतरीन फोल्डेबल स्मार्टफोन इंडिया में पेश किया है। इस फोन की कीमत 1,74,999 रुपये से शुरू होती है। हर साल कंपनी अपनी फोल्ड सीरीज को बेहतर कर रही है। अगर आप इस फोन को लेने का मन बना रहे हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि क्या यह बेस्ट फोन साबित हो सकता है…

डिजाइन और डिस्प्ले

—विज्ञापन—

Samsung Galaxy Z Fold7 कंपनी का सबसे पतला फोल्डेबल फोन है। यह 8.9mm फोल्डेड और 4.2mm अनफोल्डेड है और इतना ही नहीं यह बेहद हल्का भी है। इस फोन का वजन 215 ग्राम है। इसके रियर में LED फ़्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। फोन का डिजाइन इस बार काफी इम्प्रेस करता है। हाथ में पकड़ते समय यह बेहद प्रीमियम अनुभव देता है। यह फोन पतला जरूर है पर बेहद मजबूत भी है। फ्रेम और हिंज में एडवांस्ड Armor Aluminum का इस्तेमाल किया गया है जो 10% ज्यादा स्ट्रोंग है। इस फोन में वीडियो देखना, गेम्स खेलना और फोटो देखने में काफी मजा आता है।

कैमरा

—विज्ञापन—

फोटो और वीडियो के लिए Samsung ने पहली बार नए Galaxy Z Fold7 के रियर में  200MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा लगाया गया है और यह 44% ज्यादा ब्राइट तस्वीरें और 4x ज्यादा डिटेल में तस्वीरें क्लिक करता है। साथ ही इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 10MP का टेलीफ़ोटो लेंस दिया है। रियर कैमरे से 3X ऑप्टिकल ज़ूम से लेकर 30X डिजिटल ज़ूम मिलता है। इस फोन में AI-सपोर्टेड फोटो असिस्ट, Portrait स्टूडियो, Audio इरेजर, Generative एडिट, और Side-by-Side Editing जैसे कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस फोन के फ्रंट में 10.0 MP(कवर) + 10.0 MP HID(मेन) कैमरा सेटअप दिया है। फ्रंट और रियर कैमरे से 4K(60fps) और 8K(30fps) तक वीडियो शूट कर सकते हैं।

प्रोसेसर और परफॉरमेंस

 नये Samsung Galaxy Z Fold7 फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट लगा है जो इस फोन को फ़ास्ट बनाता है। यह फोन One UI 8 और Android 16 पर बेस्ड है और इसमें नया Galaxy AI प्लेटफार्म दिया गया है।इस फोन में 4,400mAh  की डुअल बैटरी दी गई है। जबकि इसे चार्ज करने के लिए वायर्ड चार्जिंग 25वॉट है। इसमें फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0  का सपोर्ट मिलता है। यह फोन IP48 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है जो 1.5 मीटर तक पानी में 30 मिनट तक रह सकता है। लेकिन कंपनी इस फोन को beach और pool  में इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देती।

कीमत और वेरिएंट  

Samsung Galaxy Z Fold7 में 3 मेमोरी वेरिएंट्स मिलते हैं, जिसमें 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज कीमत 1,74,999 रुपये है। जबकि 12GB रैम + 512GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 1,86,999 रुपये है तो वहीं16GB रैम + 1TB इंटरनल स्टोरेज 2,10,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें:  OnePlus Nord 5 की पांच बड़ी खूबियां, खरीदने से पहले जरूर देखें