EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

iPhone 17 Series: कब होगा लॉन्च? जानिए नए मॉडल्स में डिजाइन और फीचर्स समेत क्या हो सकता है ख़ास


iPhone 17 Series Launch Date: एप्पल के नए सीरीज के लॉन्च का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईफोन की 17 सीरीज सितंबर के महीने में लॉन्च हो जाएगी। यानी आईफोन फैंस को नए मॉडल्स के लॉन्च के लिए फिलहाल दो महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है तब तक जानते हैं कि आने वाले सीरीज में क्या कुछ नया और खास देखने को मिल सकता है…

Apple की अगला बड़ा लॉन्च iPhone 17 Series के आने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। अफवाहों और लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल Apple एक बार फिर सितंबर के दूसरे हफ्ते में नया iPhone लॉन्च कर सकता है। लेकिन इस बार चर्चा सिर्फ लॉन्च की तारीख की नहीं, बल्कि iPhone 17 के नए डिज़ाइन, कैमरा अपग्रेड्स और फीचर्स की भी है…

—विज्ञापन—

iPhone 17 Series: कब हो सकता है लॉन्च?

Apple हर साल अपने नए iPhones सितंबर के पहले या दूसरे हफ्ते में लॉन्च करता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार iPhone 17 सीरीज़ का लॉन्च 9 या 10 सितंबर 2025 को हो सकता है, जो कि मंगलवार और बुधवार हैं और प्री-ऑर्डर की शुरुआत 12 सितंबर से हो सकती है और 19 सितंबर से यह फोन स्टोर्स में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है।

कौन-कौन से मॉडल होंगे इस बार?

Macrumors के अनुसार, Apple इस साल चार नए मॉडल पेश कर सकता है जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air (अल्ट्रा थिन डिज़ाइन), iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हो सकते हैं। इनमें सबसे ज़्यादा ध्यान खींचने वाला मॉडल iPhone 17 Air है, जो पूरी सीरीज़ का सबसे पतला और हल्का iPhone हो सकता है।

—विज्ञापन—

डिज़ाइन में क्या होगा नया?

Macrumors की एक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 17 Series में इस बार डिज़ाइन को लेकर काफी बड़े बदलाव की उम्मीद की जा रही है। iPhone 17 Air में एक नया अल्ट्रा-पतला और हल्का डिज़ाइन होगा। यह iPhone में पिछले कई सालों में सबसे बड़ा रीडिज़ाइन हो सकता है। इसके अलावा iPhone 17 Pro मॉडल्स में टू-टोन डिज़ाइन आने की बात कही जा रही है, यानी पीछे की तरफ़ मेटल और ग्लास का मिक्स, जिससे iPhone ज्यादा टिकाऊ बन सकेगा। कलर्स की बात करें तो iPhone 17 में ग्रीन और पर्पल, जबकि Pro मॉडल में नया ऑरेंज/कॉपर जैसा शेड आ सकता है।

नए फीचर्स जो इसे खास बनाएंगे

डिज़ाइन के साथ-साथ iPhone 17 Series में कई नए और बड़े फीचर्स भी आ सकते हैं जैसे A19 चिप और A19 Pro चिपसेट जो नए और तेज़ प्रोसेसर होंगे और बेहतर परफॉर्मेंस और कम बैटरी खर्च देंगे। इसके अलावा iPhone 17 Pro में 5,000mAh की बैटरी अब तक की सबसे बड़ी iPhone बैटरी, जो 33+ घंटे तक चल सकती है। वहीं सभी मॉडल में हाई क्वालिटी 24MP सेल्फी कैमरा हो सकता है। साथ ही बेहतर हीट मैनेजमेंट और एंटी-रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले के भी फीचर्स भी मिल सकते हैं, जिससे गेमिंग और लंबे समय तक फोन इस्तेमाल करना और आसान होगा।