Honor X9C भारत में आ चुका है। इसमें बड़ी बैटरी, 5G कनेक्टिविटी और पावरफुल 108MP कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन से फर्स्ट इम्प्रेशन काफी अच्छा रहा। इसके डिजाइन में नयापन है जो यूजर्स को पसंद आएगा। यह एक स्लिम और कर्व डिस्प्ले के साथ आता है। फ़ोन की कीमत 21,999 रुपये है। अब इस प्राइस पॉइंट पर आपको कई दूसरे स्मार्टफोन आसानी से मिल जाएंगे, ऐसे में नए Honor X9C में ऐसा क्या खास है कि ग्राहक इसे खरीदें? आइये जानते हैं…
डिजाइन और डिस्प्ले
पहली ही नजर में नया Honor X9C स्मार्टफोन इम्प्रेस करता है। डिजाइन और फिनिशिंग के मामले में यह बेहद प्रीमियम फोन है। इसकी शानदार क्वालिटी को आप आसानी से महसूस कर सकते हैं। इस फोन में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला 6.78-इंच की 1.5K डिस्प्ले दिया है। इसमें 4000 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। फोन में Dynamic Dimming डिस्प्ले है जो आंखों को नुकसान से बचाती है। यह इस फोन की एक और बड़ी खूबी है।
कंपनी का दावा है कि यह बेहद मजबूत फोन है। 2 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी यह फोन टूटेगा नहीं। इसके अलावा steel wool friction के चलते इस फोन के बैक पैनल पर स्क्रैच अगर लगते भी हैं तो यह शाइन करेगा। यह फोन Titanium डिजाइन पर बना है। इस फोन की थिकनेस सिर्फ 7.98mm है और वजन 189 ग्राम है। इसे इस्तेमाल करने में आपको मजा आएगा।
कैमरा
फोटोग्राफी और वीडियो शूट के लिए नए Honor X9c के रियर में LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एक 108 मेगापिक्सल का मेन OIS + EIS सेंसर है दूसरा 5 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस दिया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन से काफी शानदार फोटोग्राफी की जा सकती है। वीडियो मेकिंग के लिए भी यह कफी अच्छा फ़ोन है। लो लाइट में भी रिजल्ट काफी अच्छे आते हैं।
प्रोसेसर, बैटरी और परफॉरमेंस
Honor X9c में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है जो MagicOS 8.0 पर काम करता है। इसके अलावा यह फोन Adreno A710 जीपीयू को सपोर्ट करता है। इस फोन में 6,600 mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है जो फुल चार्ज में लगातार 25.8 घंटे तक ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीम कर सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 5, Bluetooth 5.1 जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस फोन में 300% तक वॉल्यूम बूस्ट वाले स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। यह बेहद फ़ास्ट और बिना हैंग हुए काम करता है।
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 5 की पांच बड़ी खूबियां, खरीदने से पहले जरूर देखें