OnePlus Nord 5 review: मिड रेंज प्रीमियम बजट सेगमेंट में OnePlus की Nord सीरीज काफी पॉपुलर है। ग्राहकों को नोर्ड फ़ोन काफी पसंद आ रहे है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हाल ही में वनप्लस ने अपना नया OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन बाजार में पेश किया है। इस फोन की कीमत 31,999 रुपये से शुरू होती है। अगर आप नए नोर्ड 5 को खरीदने जा रहे हैं तो आइये जानते हैं क्या यह वाकई एक लाजवाब पैसा वसूल स्मार्टफोन है? क्या यह कंटेंट क्रिएटर के बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं ?
OnePlus Nord 5: डिजाइन
OnePlus Nord 5 का डिजाइन प्रीमियम होने के साथ स्लीक भी है। यह काफी अच्छा दिखने वाला स्मार्टफोन है। इसके रियर में LED फ़्लैश लाइट के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन का वजन 211 ग्राम है और यूज़ करने पर यह हैवी फील नहीं देता।
OnePlus Nord 5: डिस्प्ले
नए Nord 5 में 6.83 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है जो अल्ट्रा HDR से लैस है डिस्प्ले का पीक ब्राईटनेस 1400 nits है यह डिस्प्ले आंखों की सेफ्टी के लिए अच्छा है डिस्प्ले बेहद कलरफुल और रिच है ऐसे में इस फ़ोन पर वीडियो और फोटो देखने में मजा आता है इतना ही नहीं गेमिंग के दौरान भी डिस्प्ले काफी मददगार साबित होता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश टाइम 144Hz तक जाता है।
OnePlus Nord 5: कैमरा
फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इस फोन के रियर में 50MP Sony LYT-700 कैमरा और साथ में 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया है। इस कैमरा सेटअप की मदद से आप 4K वीडियो 60FPS पर शूट कर सकते हैं। वहीं इसके फ्रंट में 50MP ISOCELL JN5 कैमरा दिया है और खास बात ये है कि फ्रंट कैमरे की मदद से 4K वीडियो भी 60FPS पर शूट कर सकते हैं।
OnePlus Nord 5: परफॉरमेंस
नए नोर्ड 5 में परफॉरमेंस के लिए Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया है। यह फोन OxygenOS 15 बेस्ड Android 15 पर काम करता है। इस फोन में 6800mAh की बड़ी बैटरी लगी है। फुल चार्ज करने पर इस फोन में लगातार 19.8hrs तक YouTube पर वीडियो देख सकते हैं। यह फोन 8GB और 12GB रैम से लैस है। इस फोन की परफॉर्मेंस स्मूथ है। मल्टीटास्किंग के दौरान यह फोन निराश होने का मौका नहीं देता। इसमें हीटिंग का भी फिलहाल कोई इशू नहीं है। यह स्मूथ है और बढ़िया परफॉर्म करता है।
OnePlus Nord 5: कीमत और वेरिएंट
8GB RAM + 256GB ROM: ₹31,999
12GB RAM + 256GB ROM: ₹34,999
नतीजा: OnePlus Nord 5 अपनी कीमत के हिसाब से वैल्यू फोन मनी स्मार्टफोन साबित होता है। अगर आप वीडियो शूट करना पसंद करते हैं तो यह फोन आपको जरूर पसंद आएगा। अगर आप मोबाइल पर गेमिंग करते हैं तो यह फोन बिना रुके बेहतर प्रदर्शन करता है। डिजाइन के मामले Nord 5 यूथ से लेकर फैमिली क्लास को पसंद आएगा।
यह भी पढ़ें: OnePlus Buds 4: HD ऑडियो, AI फीचर्स, खरीदने से पहले जानिए कितने वैल्यू फॉर मनी हैं बड्स 4