EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

30,000 से कम में आने वाले टॉप 3 स्मार्टफ़ोन, 7550 mAh का मिलेगा बैटरी पैक


Top Smartphones under 30000: अब मिड रेंज सेगमेंट में काफी अच्छे 5G  स्मार्टफोन बाजार में आ चुके हैं। जो डिजाइन से लेकर परफॉरमेंस के मामले में निराश होने का मौका नहीं देते। अगर आपका बजट 30 हजार रुपये तक है और आप एक ऐसा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं जिसमें जबरदस्त कैमरा सेटअप हो और बढ़िया परफॉरमेंस हो तो यहां हम आपके लिए 3 ऐसे फ़ोन लेकर आये हैं जो आपकी जरूरत को पूरा कर सकते हैं। आइये जानते हैं…                                         

Samsung Galaxy M56

  • कीमत: 27,999
  • 8GB/128GB

अगर आप का बजट 30 हजार रुपये से कम है तो आपके लिए Samsung Galaxy M56 एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस फ़ोन का डिजाइन फ्रेश है। इसमें 6.74 इंच का सुपर एमोलेड प्लस, 120Gz वाला डिस्प्ले दिया है। फोटोग्राफी ऑफ वीडियो के लुए इसमें 50MP+8MP+2MP ट्रिप रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जबकि सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Exynox 1480 प्रोसेसर दिया है। वहीं इसमें 5000 mAh का बैटरी पैक दिया है।  यह फोन One UI 7 पर आधारित Android पर काम करता है। इसके 8GB और 128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है।

—विज्ञापन—

 

—विज्ञापन—

 

iQOO NEO 10

  • कीमत: 29,999
  • 8GB/128GB

 

iQOO का NEO 10 स्मार्टफोन भी एक अच्छा डिवाइस है। इस फ़ोन का डिजाइन यूथ को पसंद आएगा। इसमें 6.78 इंच का एमोलेड,120Hz वाला डिस्प्ले दिया है। फोटोग्राफी ऑफ वीडियो के लुए इसमें 50MP+8MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल्टन है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया है। इसमें 7000 mAh का बैटरी पैक दिया है।  यह फोन Funtouch OS 15 पर आधारित Android पर काम करता है। इसके 8GB और 128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है।

 

POCO F7

  • कीमत: 29,999
  • 8GB/128GB

पोको का F7 स्मार्टफोन, अपने सिंपल डिजाइन की वजह से ग्राहकों को पसंद आ रहा है। इस फोन में  6.83 इंच का OLED,120Hz वाला डिस्प्ले दिया है। फोटोग्राफी ऑफ वीडियो के लुए इसमें 50MP+8MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जबकि इसमें 20MP फ्रंट कैमरा इसमें दिया है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया है। इसमें 7550 mAh का बैटरी पैक दिया है।  यह फोन HyperOS 2.0 पर आधारित Android पर काम करता है। इसके 8GB और 128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें : Infinix HOT 60 5G+ भारत में 11 जुलाई को देगा दस्तक, AI के लिए मिलेगा खास बटन