EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Samsung Galaxy Unpacked 2025: 9 जुलाई को सैमसंग का बड़ा इवेंट, 3 फ्लैगशिप फोन से हटेगा पर्दा; जानें क्या कुछ होगा लॉन्च


Samsung Galaxy Unpacked 2025 Event Date: सैमसंग की ओर से अपने सबसे बड़े इवेंट की घोषणा कर दी गई है। इस दौरान कंपनी के नए प्रोडक्ट से पर्दा हट सकता है। फोन से लेकर ईयरबड्स समेत अन्य प्रोडक्ट लॉन्च हो सकते हैं। इसके अलावा गैलेक्सी के अनपैक्ड इवेंट में काफी कुछ खास भी देखने को मिल सकता है। सैमसंग की ओर से अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की डेट को कन्फर्म कर दिया गया है।

Galaxy Unpacked Event Date 2025

सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर सैमसंग इंडिया ने पोस्ट कर गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की घोषणा की है। 9 जुलाई, बुधवार को शाम 7 बजकर 30 मिनट पर #GalaxyUnpacked इवेंट का आयोजन होगा। इस दौरान गैलेक्सी जेड सीरीज के फोन लॉन्च होंगे। इसके अलावा और भी प्रोडक्ट पेश हो सकते हैं।

—विज्ञापन—

सैमसंग के 3 फ्लैगशिप फोन से हटेगा पर्दा

सैमसंग के गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में दो फ्लैगशिप फोन से पर्दा हटा सकता हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इवेंट के दौरान सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 और जेड फ्लिप 7 लॉन्च हो सकता है। जेड सीरीज के ये दोनों फोन बेहतरीन फीचर्स के साथ हो सकते हैं। गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 को हल्का, पतला और एडवांस फोल्डेबल फोन कहा जा रहा है। जबकि, इसके फ्लिप 7 में नया Exynos 2500 प्रोसेसर मिलेगा। सैमसंग की ओर से जेड सीरीज में कम बजट का गैलेक्सी जेड फ्लिप एफई (फैन एडिशन) लॉन्च किया जा सकता है।

XR हेडसेट भी हो सकता है पेश 

सैमसंग के इवेंटं में एक्सआर हेडसेट और ट्री-फोल्ड फोन लॉन्च हो सकता है। Project Moohan XR हेडसेट को अपडेट मिल सकता है। बात करें अन्य प्रोडक्ट्स की तो इवेंट के दौरान बड्स कोर और गैलेक्सी वॉच 8 सीरीज को लॉन्च किया जा सकता है। इवेंट में सैमसंग के स्मार्टवॉच में विस्तार देख सकते हैं। उम्मीद है कि सैमसंग वॉच 8 सीरीज में गैलेक्सी वॉच 8, गैलेक्सी वॉच 8 अल्ट्रा और वॉच 8 क्लासिक शामिल हो सकता है।

ये भी पढ़ें- iPhone 17 Series: 3 रंग में आएंगे एप्पल के नए आईफोन, लॉन्च से पहले जानें डिजाइन और फीचर्स