EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

BSNL Recharge Plan: 30 जून से पहले करा लें रिचार्ज, सरकारी कंपनी दे रही है डिस्काउंट


BSNL Recharge Plan: देश भर में तीन प्रमुख टेलीकॉम कंपनी- रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया हैं जिन्हें टक्कर देने के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी, भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल है। तमाम तरह की सुविधा और लंबी वैधता के साथ कंपनी की ओर से सस्ते प्लान पेश किए जा रहें है। देश के कई क्षेत्रों में 4जी और 5जी नेटवर्क के लिए टावर भी लगाए जा रहे हैं। हैदराबाद में बीएसएनएल ने Q- 5G का सॉफ्ट लॉन्च कर दिया है। वहीं, कंपनी की ओर से खास ऑफर पेश किया गया है जिसके तहत 30 जून तक रिचार्ज करने पर 336 दिनों की वैधता वाला रिचार्ज प्लान सस्ते में मिल सकेगा।

30 जून से पहले करा लें रिचार्ज

बीएसएनएल की ऑफिशियल पोस्ट के अनुसार सस्ते में 336 दिनों का प्लान ऑफर किया जा रहा है। एक्स अकाउंट पर भारतीय सशस्त्र बलों को योगदान देने के लिहाज से कंपनी द्वारा खास प्लान ऑफर किया जा रहा है। आइए बीएसएनएल के 336 दिन वाले प्लान के बारे में जानते हैं।

—विज्ञापन—

BSNL का 336 दिन वाला रिचार्ज प्लान 

जियो को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल का सस्ता प्लान दिया जा रहा है। एक्स पोस्ट के अनुसार सिर्फ 1499 रुपये में 336 दिनों की वैधता वाला रिचार्ज प्लान मिल रहा है। बीएसएनएल का ये प्लान भारतीय सशस्त्र बलों के लिए 5% – 2.5% के योगदान और 2.5% वापसी ऑफर के साथ है। इसे 30 जून 2025 रिचार्ज करके आप सस्ता में अधिक बेनिफिट वाला प्लान अपना सकते हैं।

BSNL Rs 1499 Plan Benefits

बीएसएनएल का 1499 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 24GB डेटा का बेनिफिट मिलता है। आप इस रिचार्ज को अपनाकर 336 दिनों तक कॉलिंग और डेटा का फायदा उठा सकते हैं।

जियो भी देता है 336 दिन वाला प्लान

जियो भी 336 दिनों की वैधता वाला रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। इसकी कीमत 1748 रुपये है। इस प्लान के साथ 3600 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। हालांकि, ये प्लान डेटा बेनिफिट ऑफर नहीं करता है। इसके साथ जियो टीवी, जियो आई क्लाउड का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें- Jio vs Airtel vs Vi: 600 रुपये से कम में कौन दे रहा है बेस्ट रिचार्ज प्लान? जानिए