EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Vivo T4 Ultra की सेल शुरू, मिल रही है 6000 रुपये तक की छूट; जानें ऑफर और कीमत


Vivo T4 Ultra Sale Price Discounts: हाल ही में वीवो की टी सीरीज में नए फोन को शामिल किया गया है, जिसका नाम वीवो टी4 अल्ट्रा है। इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है और फोन को बिना किसी ऑफर के अप्लाई किए सीधा 3000 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। जबकि, ये फोन ऑफर के साथ 6000 रुपये तक सस्ता पड़ सकता है। MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर के साथ आने वाले वीवो टी4 अल्ट्रा को खरीदने का सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं कि इसे कितने रुपये में खरीद सकते हैं और फोन में क्या खास फीचर्स हैं?

Vivo T4 Ultra की कीमत पर छूट

फ्लिपकार्ट के माध्यम से वीवो टी4 अल्ट्रा खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके दो वेरिएंट- 8 GB रैम + 256 GB स्टोरेज और 12 GB रैम + 512 GB स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट पर 3000 रुपये की छूट के साथ 8 GB + 256 GB वेरिएंट मिल रहा है। इसकी कीमत 42,999 रुपये की जगह 39,999 रुपये है। इसके दो कलर ऑप्शन फीनिक्स गोल्ड और मिटिओर ग्रे हैं। फोन की कीमत पर अधिक छूट के लिए बैंक और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

—विज्ञापन—

ऐसे मिलेगा कुल 6000 रुपये का डिस्काउंट

बिना किसी ऑफर के 3000 रुपये की छूट के साथ वीवो टी4 अल्ट्रा को फ्लिपकार्ट पर बेचा जा रहा है। अगर आपके पास SBI या HDFC का कार्ड है तो इसका इस्तेमाल करके आप 3000 रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्ड के साथ 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस तरह से फोन की कीमत पर 6000 रुपये की छूट मिल सकेगी। वीवो टी4 अल्ट्रा सिर्फ 36,999 रुपये का हो सकेगा।

ये भी पढ़ें- Smartphones Sale: सस्ते फोन खरीदने का आज आखिरी मौका, एक स्मार्टफोन पर तो 12000 रुपये तक की छूट; जल्दी जानें डील्स

—विज्ञापन—

एक्सचेंज बोनस से भी मिलेगा डिस्काउंट

वीवो टी4 अल्ट्रा को खरीदने के लिए एक्सचेंज डिस्काउंट को अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए ऐसे फोन का होना जरूरी है जो अच्छे कंडीशन में हो और उसकी कंडीशन अच्छी हो। इसके बाद ही पूरी-पूरी छूट का फायदा आपको मिल सकेगा। फोन पर 32,000 रुपये के डिस्काउंट के लिए टर्म्स एंड कंडीशन के तहत आने वाला फोन एक्सचेंज करना होगा।

ये भी पढ़ें- Apple लाया महा डिस्काउंट ऑफर, iPad Air से लेकर MacBook Air पर 10000 रुपये तक की छूट