EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

iPhone 17 Pro की जानकारी लीक, मिलेगा सबसे तेज प्रोसेसर; जानें क्या कुछ हो सकता है खास


Apple iPhone 17 Pro Leak: एप्पल हर साल अपना नया मॉडल लॉन्च करता है और इस बार आईफोन 17 सीरीज के लॉन्च होने की जानकारी सामने आई है जिसे सितंबर में पेश किया जा सकता है। इससे पहले ही ऑनलाइन लीक के जरिए आईफोन 17 सीरीज की कई जानकारी लीक हो रही है जिससे फोन के डिजाइन, प्रोसेसर, लुक से लेकर अन्य फीचर्स का पता चलता है। हाल ही में आईफोन 17 सीरीज में शामिल होने वाले आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स के प्रोसेसर की डिटेल्स सामने आई है।

मिलेगा दमदार प्रोसेसर

आईफोन 17 प्रो सीरीज के प्रोसेसर के बारे में एक टिपस्टर ने जानकारी दी है जिसमें प्रोसेसर के कथित गीकबेंच बेंचमार्क स्कोर शेयर किए गए है। टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पोस्ट में इसके बारे में बताया है। लीक के मुताबिक A19 Pro SoC के साथ आईफोन 17 प्रो सीरीज हो सकता है।

—विज्ञापन—

iPhone 16 Pro मॉडल से ज्यादा बेहतर 

आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स में A19 Pro SoC प्रोसेसर हो सकता है, लेकिन अभी तक इस प्रोसेसर के बारे में एप्पल ने घोषणा नहीं की है। हालांकि, लीक जानकारी से पता चलता है कि ये प्रोसेसर 3nm फैब्रिकेशन प्रक्रिया पर आधारित होगा। इतना ही नहीं, इस प्रोसेसर को मौजूदा आईफोन 16 प्रो में A18 Pro SoC से बेहतरीन प्रदर्शन वाला बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Motorola Razr 60 पर गजब ऑफर, सिर्फ 4167 रुपये में ले आएं घर

—विज्ञापन—

Samsung Galaxy S25 Edge को मिलेगी टक्कर

अफवाहों की मानें तो आगामी आईफोन 17 एयर (iPhone 17 Air) भी जल्द आ सकता है और सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज को टक्कर देगा। सितंबर तक आईफोन 17 सीरीज लॉन्च हो सकती है और इससे पहले आगामी आईफोन के बारे में काफी कुछ अफवाहों के जरिए सामने आ रहा है।

आईफोन 17 प्रो मैक्स में बेहतरीन परफॉर्मेंस सपोर्ट

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा के लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC की टेस्टिंग चल रही है और इसका गीकबेंच स्कोर 3,054 और 9,832 है। जबकि, आईफोन 16 प्रो मैक्स में 3,203 और 7,846 गीकबेंच स्कोर है। अगर A18 Pro SoC के साथ आईफोन 17 प्रो मैक्स रहा तो एक बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ ये मॉडल रहेगा। मगर ऐसा भी लग रहा है कि आईफोन 17 प्रो मैक्स कच्चे बेंचमार्क प्रदर्शन के मामले में एंड्रॉयड प्रीमियम फोन और क्वालकॉम से ज्यादा आगे नहीं होगा।

ये भी पढ़ें- WWDC 2025: iOS 26 डेवलपर बीटा हुआ लाइव, यूज करने से पहले रखें ये ध्यान; जानें किन-किन डिवाइस को मिलेगा नया ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट?