EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से चलने वाले रोबोट्स जल्द ले सकते हैं डिलीवरी कर्मचारियों की जगह, अमेजन बना रहा कमाल की टेक्नोलॉजी


दुनिया की जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन अब डिलीवरी के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन ह्यूमनॉइड यानी इंसान जैसे दिखने और काम करने वाले रोबोट्स तैयार कर रही है, जो भविष्य में डिलीवरी कर्मचारियों की जगह काम कर सकते हैं। ये रोबोट्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से काम करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन इस टेक्नोलॉजी पर काफी तेजी से काम कर रहा है और जल्द ही इसका टेस्टिंग शुरू करने वाला है। हालांकि अभी कंपनी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

रोबोट्स के लिए बनाया गया ‘ह्यूमनॉइड पार्क’

रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेजन ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में अपने एक ऑफिस में एक खास तरह का ‘ह्यूमनॉइड पार्क’ तैयार किया है। यह एक इंडोर ऑब्स्टैकल कोर्स है, जहां इन रोबोट्स की टेस्टिंग की जाएगी। इन रोबोट्स को अलग-अलग तरह की चुनौतियों से गुजरने का अभ्यास कराया जाएगा ताकि ये असली दुनिया की डिलीवरी चुनौतियों का सामना कर सकें। शुरुआत में अमेजन दूसरे कंपनियों के तैयार किए गए रोबोट्स के हार्डवेयर का उपयोग करेगा, लेकिन सॉफ्टवेयर अमेजन खुद तैयार कर रहा है।

—विज्ञापन—

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बढ़ता इस्तेमाल

अमेजन ने हाल ही में यह भी बताया कि वह अपने स्टॉक रूम, गोदामों और डिलीवरी सिस्टम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बड़े स्तर पर इस्तेमाल कर रहा है। इससे न सिर्फ डिलीवरी की रफ्तार बढ़ेगी, बल्कि लागत भी कम होगी। AI की मदद से रोबोट्स तेजी से सामान उठा सकेंगे, ऑर्डर पैक कर सकेंगे और गाड़ियों तक पहुंचा सकेंगे। अमेजन का कहना है कि यह बदलाव भविष्य में उनके कामकाज को और बेहतर बना देगा और ग्राहकों तक सामान तेजी से पहुंचेगा।

नौकरियों पर होगा खतरा?

इस खबर के सामने आने के बाद कई लोगों के मन में सवाल उठने लगे हैं कि अगर रोबोट्स डिलीवरी करने लगेंगे तो कर्मचारियों का क्या होगा? क्या यह टेक्नोलॉजी नौकरियों को खतरे में डालेगी? हालांकि कुछ लोग इसे भविष्य की ओर एक सकारात्मक कदम मान रहे हैं, जहां इंसान और मशीन मिलकर काम करेंगे। अमेजन ने इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले समय में ह्यूमनॉइड रोबोट्स हमारे जीवन का हिस्सा बन सकते हैं।