EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Apple यूजर्स की बल्ले-बल्ले, बड़ी स्क्रीन पर मिलेगा WhatsApp के फीचर्स का मजा; जानें क्या है नया अपडेट?


WhatsApp for Apple iPad Features: दुनिया भर में प्रसिद्ध इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने आखिरकार वो कर दिया है जिसका काफी समय से एप्पल यूजर्स को इंतजार था। जी हां, एप्पल के आईपैड यूजर्स के लिए व्हाट्सएप के सभी फीचर्स का आनंद उठाने वाली सुविधाएं शुरू हो गई है। इसके लिए एक खास ऐप लॉन्च किया गया है। ऐसे में बड़ी स्क्रीन पर एप्पल आईपैड यूजर्स के लिए WhatsApp की सभी पसंदीदा सुविधाओं का मजा उठाना आसान हो सकेगा।

बड़ी स्क्रीन पर व्हाट्सएप का मजा

दरअसल, Meta की ऑफिशियल घोषणा के तहत iPad के लिए WhatsApp आ गया है। ऐसे में दोस्तों और परिवार के साथ कनेक्ट होना आसान हो सकेगा। अपनी व्हाट्सएप के फीचर्स की मदद से सिर्फ स्क्रीन शेयर नहीं बल्कि 32 लोगों तक के साथ वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकेंगे। फ्रंट और बैक दोनों कैमरे का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर सकेंगे।

—विज्ञापन—

iPad के लिए कहां से डाउनलोड करें WhatsApp?

आईपैड यूजर्स को App Store पर नया व्हाट्सएप ऐप मिलेगा। इसे आप एप स्टोर पर जाकर सर्च कर सकते हैं और फिर डाउनलोड कर सकते हैं। अपने फोन नंबर से अकाउंट बनाकर या पहले से बने व्हाट्सएप अकाउंट को लॉगिन कर सकते हैं।

मल्टी-डिवाइस टेक्नोलॉजी वाला WhatsApp

WhatsApp का iPad ऐप मल्टी-डिवाइस टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ है। ऐसे में यूजर्स के लिए कॉल्स, मीडिया, चैट्स आदि अन्य लिंक डिवाइस जैसे आईफोन और Mac पर पूरी तरह सिंक्रनाइज़ और सुरक्षित रहेंगे। चैट लॉक (Chat Lock) जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा जो आपकी पर्सनल चैट्स को प्राइवेट रखें।

—विज्ञापन—

इसके अलावा यूजर्स को आईपैड ऐप में कई सारे फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा। iPad ऐप में स्टेज मैनेजर, स्प्लिट व्यू, और स्लाइड ओवर जैसे फीचर का भी सपोर्ट मिलेगा। ऐसे में यूजर्स के लिए ग्रुप कॉलिंग के समय ट्रैवल प्लान पर रिसर्च करने से लेकर वेब ब्राउज तक करना आसान हो सकेगा। कॉल और अन्य ऐप्स का इस्तेमाल आसानी से कर सकेंगे।

यूजर्स के लिए Magic Keyboard का सपोर्ट भी होगा और वो Apple Pencil का इस्तेमाल कर सकेंगे। ऐसे में आईपैड यूजर्स क्रिएटिविटी के साथ ऐप का मजा और भी ज्यादा आनंद और काम के लिहाज से कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर क्या है Group Voice Chat फीचर, जानें इस्तेमाल करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस