EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Voltas AC पर 26 हजार रुपये से ज्यादा की छूट, जल्दी जानें कैसे और कहां से उठाएं Offer का फायदा?


Voltas AC Price Discount and Offers: गर्मियों के मौसम में एयर कंडीशनर के बिना रहना बहुत मुश्किल हो जाता है। खासतौर पर तब जब गर्मी हद पार हो और पंखा या कूलर तो काम ही न कर रहा हो, ऐसे में हमें एयर कंडीशनर की ठंडी-ठंडी हवा याद आने लगती है। हालांकि, अगर आपके घर में एयर कंडीशनर नहीं है या महंगा AC होने के कारण खरीद नहीं पा रहे हैं तो चिंता न करें आप अपने बजट में सस्ते एसी को खरीद सकते हैं। वोल्टास का एयर कंडीशनर 26 हजार रुपये से अधिक छूट के साथ मिल रहा है। इसके अलावा अन्य ऑफर्स का भी फायदा मिल रहा है जिससे एसी खरीदना आपके लिए एक सस्ता सौदा हो सकता है।

Voltas AC Price and Discounts

वोल्टास का एयर कंडीशनर खरीदने का सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर इन दिनों चल रही सेल से सस्ते में खरीद सकते हैं। दरअसल, फ्लिपकार्ट ग्रैंड होम अप्लायंसेज सेल (Flipkart Grand Home Appliances Sale 2025) चल रही है जिसका फायदा 29 मई 2025 तक उठा सकते हैं। इस सेल में कई सारे होम अप्लायंसेज भारी छूट के साथ मिल रहे हैं। यहीं से वोल्टास 2023 मॉडल को 53% छूट के साथ खरीद सकते हैं।

—विज्ञापन—

फ्लिपकार्ट पर वोल्टास का 0.6 टन 2 स्टार स्प्लिट एसी 49,690 रुपये की जगह 22,990 रुपये में मिल रहा है। अधिक छूट के लिए बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट भी है।

ये भी पढ़ें- AC चलाते समय रखें इन 3 बातों का ख्याल, बिजली की खपत होगी कम

—विज्ञापन—

Voltas AC Bank Offers

अगर आप एयर कंडीशनर पूरी रकम चुकाकर नहीं खरीद सकते तो चिंता न करें। यहां No Cost EMI ऑप्शन उपलब्ध है जो चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 5 प्रतिशत तक ऑफ प्राप्त कर सकते हैं।

Voltas 2023 Model AC Exchange Offer

बैंक ऑफर के साथ अगर एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल जाए तो एयर कंडीशनर की कीमत और भी ज्यादा कम हो सकती है। यहां एसी पर 5,100 रुपये का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है। इसके लिए आपको ऐसा एयर कंडीशनर एक्सचेंज करना होगा जो अच्छे कंडीशन के साथ हो और लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में हो, तब जाकर 5,100 रुपये का पूरा फायदा मिल सकेगा।

ये भी पढ़ें- Cheapest AC: भीषण गर्मी से बचने के लिए खरीदना है एयर कंडीशनर? यहां मिल रही 50% तक छूट