EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Smartphone Tips: अचानक बारिश से भीग गया स्मार्टफोन? तुरंत करें ये 3 काम, खराब होने से बच सकेगा फोन


Smartphone Tips: बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा डर गैजेट्स के खराब होने का रहता है। आमतौर पर हम अपने साथ स्मार्टफोन और ईयरबड्स को रखते हैं। एक बार को ईयरबड्स का बचाव पानी से कर भी ले लेकिन स्मार्टफोन में पानी न चला जाए, इसका डर अक्सर रहता है। वहीं, अगर फोन में पानी चला जाता है तो हम चिंता में आ जाते हैं और समझना मुश्किल हो जाता है कि ऐसी स्थिति में क्या करना सही रहेगा। अगर आपके फोन में पानी चला जाए फोन बारिश में भीग जाए तो चिंता करने की बजाए आप काम की टिप्स को अपना लें।

जी हां, आज हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो फोन को बारिश के पानी से खराब होने से बचा सकती हैं। आइए जानते हैं कि बारिश या किसी अन्य तरह से फोन के भीगने पर क्या करना सही रहेगा?

—विज्ञापन—

स्मार्टफोन को स्विच ऑफ करें

अगर आपका स्मार्टफोन पानी में चला गया है तो ऐसी स्थिति में कुछ भी करने से पहले फोन को बंद जरूर कर दें। फोन अगर पानी में भीग जाता है तो इसे स्विच ऑफ करना सही रहेगा। ऐसा न करने पर शॉर्ट सर्किट हो सकता है। अगर पानी में जाकर फोन खुद बंद हो जाता है तो उसे चार्जिंग पर लगाकर चालू करने की गलती न करें, बल्कि पहले फोन में से पानी सुखाने की कोशिश करें।

चावल के डिब्बे में रखें फोन 

फोन के गीलेपन को कम करने से लेकर उसे सुखाने तक के लिए चावल वाला तरीका सबसे बेस्ट माना जाता है। बस इस तरीके को अपनाने के लिए सब्र की बहुत जरूरत होती है। दरअसल, 24 से 48 घंटे तक चावल के डिब्बे में फोन को रखकर सुखाना होगा। पानी में फोन गिर जाए तो चावल से भरा ड्रम में फोन को करीब 48 घंटे के लिए डालकर छोड़ दें। इस तरह से फोन की नमी दूर होगी और वो पहले की तरह सुख जाएगा।

—विज्ञापन—

हेयर ड्रायर से सुखाने की कोशिश 

फोन में अगर पानी चला जाता है तो अक्सर लोग सुखाने के लिए हेयर ड्रायर या ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं जोकि सही नहीं है। फोन पर तेज गर्म हवा करने से इसमें समस्याएं उत्पन्न हो सकती है और ये फोन को अंदर से नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए पहले फोन को पंखे की हवा या ठंडी हवा से ही सुखाने की कोशिश करें। अगर फोन चल नहीं रहा है तो सर्विस सेंटर जाकर इसकी जांच करा लीजिए।

ये भी पढ़ें- Smartphone Battery Saving Tips: जल्दी खत्म नहीं होगी फोन की बैटरी, जानें ये 3 काम की टिप्स