EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

धाकड़ कैमरे के साथ लॉन्च होगा Xiaomi का ये स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स के बारे में…


अगर आप भी Xiaomi स्मार्टफोन लवर हैं तो आपके लिए यह गुड न्यूज है। कई सारे लोग नया फोन लेने की प्लानिंग कर रहे होंगे, तो Xiaomi ने अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर अपना लेटेस्ट XRING 01 10-कोर 3nm चिप वाला फोन Xiaomi 15S Pro लॉन्च कर दिया है। भारत में अभी तक लॉन्च नहीं हुआ। ये स्मार्टफोन भारत में भी जल्द लॉन्च होने की संभावना है। बता दें कि इसमें कई सारे शानदार फीचर्स, 50MP Leica ट्रिपल कैमरा, 16GB RAM और दमदार 6100mAh बैटरी के साथ फ्लैगशिप सेगमेंट में आया है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत के बारे में…

Xiaomi 15S Pro स्मार्टफोन की कीमत

बता दें कि Xiaomi कंपनी का यह 15S Pro स्मार्टफोन चीन में सेल के लिए उपलब्ध है। अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। Xiaomi 15S Pro ड्रैगन स्केल फाइबर और फार स्काई ब्लू कलर में उपलब्ध है। यह फोन देखने में काफी बेहतरीन लग रहा है। इस फोन में 16GB RAM और 512MB मॉडल की कीमत 65610 रुपये(5499 युआन) है। जानकारी के लिए बता दें कि यह स्मार्टफोन चीन में सेल के लिए उपलब्ध है। जल्द ही भारत में भी लॉन्च होने की पूरी संभावना है।

—विज्ञापन—

Xiaomi 15S Pro फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Xiaomi 15S Pro स्मार्टफोन में 6.73 इंच OLED LTPO डिस्प्ले है, जो 200 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10प्लस, Dolby Vision, Xiaomi की सिरेमक ग्लास प्रोटेक्शन 2.0 के साथ आती है। इस फोन में शाओमी XRING 01 10-कोर 3nm SoC, 16-कोर immortails-G925 GPU है, जो 16GB LPDDR5x रैम, 512GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है।

मिलेगा शानदार ट्रिपल कैमरा

बता दें कि शाओमी 15S Pro स्मार्टफोन मे ट्रिपल कैमरा है। यह 50MP लाइट फ्यूजन 900 सेंसर, 50MP 115 डिग्री अल्ट्रा-वाइड, 50MP 5X टेलीफोटो, Leica Summilux लेंस, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग। साथ ही 32MP का फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

—विज्ञापन—

मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग को करेगा सपोर्ट

इसके अलावा, USB Type-C ऑडियो, हाई-रेज ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स, Dolby Atmos, 4-माइक्रोफोन ऐरे हैं। बता दें कि शाओमी के इस फोन में 6100mAh बैटरी की तगड़ी बैटरी, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ-साथ आपको इसमें इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, इन्फ्रारेड सेंसर भी मिलता है।