EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जल्द आ रहा है सस्ता फोन, कम में मिलेंगे तगड़े फीचर्स; जानें लॉन्च डेट से लेकर सब कुछ 


Tecno Pova Curve 5G Launch Date Price in India: पिछले कुछ सालों में फोन निर्माता टेक्नो ने एक अलग छाप छोड़ी है और कंपनी को बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन के लिए भारतीय बाजार में पहचान मिली है। लेटेस्ट मॉडल और फीचर्स के साथ टेक्नो के फोन भारत में लॉन्च किए जा रहे हैं। जल्द ही एक और 5जी फोन भारतीय मार्केट में एंट्री करने वाला है। जबरदस्त डिजाइन और खासियत वाला टेक्नो पोवा कर्व 5G स्मार्टफोन भारत में पेश होने वाला है जिसकी लॉन्च डेट पहले ही जारी कर दी जा चुकी है। आइए टेक्नो पोवा कर्व 5G फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

टेक्नो पोवा कर्व 5G की लॉन्च डेट

टेक्नो पोवा कर्व 5G स्मार्टफोन 29 मई, गुरुवार को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगा। फ्लिपकार्ट के माध्यम से फोन को पेश किया जाएगा। इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा सोशल मीडिया पर जारी हुए टीजर और फ्लिपकार्ट की माइक्रो साइट से हो चुका है।

—विज्ञापन—

टेक्नो पोवा कर्व 5G की कीमत और उपलब्धता

टेक्नो पोवा कर्व 5G की कीमत की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, लीक जानकारी की मानें तो टेक्नो पोवा कर्व 5G फोन को 15 हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये के बीच में उपलब्ध किया जा सकता है। ये एक मिड रेंज स्मार्टफोन हो सकता है। ये फोन फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसके दो कलर ऑप्शन्स और तीन रैम-स्टोरेज वेरिएंट्स होंगे। फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन हो सकते हैं।

Tecno Pova Curve 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन

टेक्नो पोवा कर्व 5G के स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि, बताया जा रहा है कि ये फोन कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ हो सकता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट होगा। AI आधारित कई फीचर्स भी फोन में देखने को मिल सकते हैं। एंड्रॉयड 15 आधारित इस फोन में Mali G615 GPU मिलने की उम्मीद है।

ऐसे में फोन एक गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए कमाल का साबित हो सकता है। बात करें अन्य फीचर्स की तो फोन में 5,350mAh की बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा कई लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट्स और सिक्योरिटी फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। डुअल सिम स्लॉट के अलावा USB Type-C पोर्ट, ब्लूटूथ, WiFi, GPS और अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Motorola Edge 60 Fusion 5G को छूट के साथ खरीदने का मौका, जानें कीमत, ऑफर्स और खासियत