EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Motorola Edge 60 Fusion 5G को छूट के साथ खरीदने का मौका, जानें कीमत, ऑफर्स और खासियत


Motorola Edge 60 Fusion 5G: अगर आपका बजट 20 से 25 हजार रुपये तक की कीमत वाले स्मार्टफोन को खरीदने का है, तो आपके पास एक अच्छा मौका है। दरअसल, मोटोरोला का बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन भारी छूट के साथ मिल रहा है। आप करीब 26 हजार रुपये के स्मार्टफोन को सिर्फ 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इतने रुपये में मोटोरोला एज 60 फ्यूजन 5जी को खरीदने के लिए किसी तरह के ऑफर्स को अप्लाई करने की भी जरूरत नहीं होगी। हालांकि, अगर आप ऑफर्स को अप्लाई करेंगे तो फोन की कीमत पर अधिक छूट प्राप्त कर सकते हैं।

सस्ते में मिल रहा है मोटो एज 60 फ्यूजन 5G

फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला एज 60 फ्यूजन 5G स्मार्टफोन 11 प्रतिशत छूट के साथ लिस्टेड है। 25,999 रुपये की कीमत वाले इस फोन को 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत पर सीधा 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। अधिक छूट पाने के लिए बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स को अप्लाई कर सकते हैं।

—विज्ञापन—

मोटोरोला एज 60 फ्यूजन की खासियत

  • डिस्प्ले- 6.67 इंच
  • रियर कैमरा- 50MP + 13MP
  • फ्रंट कैमरा- 32MP
  • बैटरी- 5500 mAh
  • चार्जिंग सपोर्ट- 68W चार्जर
  • प्रोसेसर- Dimensity 7400
  • रैम- 8 GB
  • स्टोरेज- 256 GB ROM

मोटो एज 60 फ्यूजन पर बैंक ऑफर्स

मोटोरोला एज60 फ्यूजन को खरीदने के लिए बैंक ऑफर्स भी अप्लाई कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। अगर किस्त के जरिए फोन लेने का सोच रहे हैं तो No Cost EMI पर खरीद सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से लेनदेन करने पर नो कॉस्ट ईएमआई के साथ फोन खरीदा जा सकता है।

Moto Edge 60 Fusion पर एक्सचेंज छूट

अधिक छूट का फायदा चाहते हैं तो एक्सचेंज ऑफर को अप्लाई कर सकते हैं। मोटोरोला एज 60 फ्यूजन पर 13,350 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, इस छूट का फायदा टर्म्स एंड कंडीशन के अनुसार मिल सकता है। एक्सचेंज किए जा रहे फोन की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए। इसके अलावा लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में फोन का नाम शामिल होना चाहिए।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें- PhonePe और UPI यूजर्स सावधान, इन फोन नंबर से नहीं हो सकेगा ऑनलाइन लेनदेन; जानें क्यों?