ताईपेई में चल रहे Computex 2025 में Acer ने AI Trans Buds से पर्दा उठाया है। यह एसर के एडवांस लेवल AI फीचर से लैस बड्स है, जो कि यूजर्स को रियल–टाइम वॉइस ट्रांसलेशन प्रोवाइड करते हैं। इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बड्स के जरिए कंपनी का टारगेट अलग-अलग भाषाओं में बातचीत को इजी बनाना है। ये बड्स फिलहाल 15 भाषाओं के साथ उपलब्ध हैं, जो एशिया, यूरोप व उत्तरी व दक्षिण अफ्रीका में बोली जाती हैं। इन बड्स को आसानी से पहन सकते हैं। ये बेहद लाइटवेट है। डिजाइन के मामले में भी ये बेहद स्मार्ट हैं।
खास बात ये है कि ये बड्स Speech Recognition और Semantic Analysis जैसी AI टेक्नोलॉजी से लैस है। ये यह बड्स यूजर्स को रियल–टाइम वॉइस ट्रांसलेशन प्रोवाइड करते हैं। इन बड्स के जरिए यदि आपको कोई विदेशी भाषा नहीं भी आती है, तो यह बड्स आपके लिए उस भाषा लाइव ट्रांसलेशन करेंगे। इस फीचर का उद्देश्य बातचीत के लिए लैंग्वेज बैरियर को खत्म करना है।
इन बड्स को बहुत ही आसानी से किसी भी स्मार्टफोन, टैबलेट व प्लग–इन डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं। लाइव ट्रांसलेशन के अलावा, Acer AI Trans Buds लाइव कैप्शन व ट्रांसक्रिप्शन को भी सपोर्ट करते हैं। कहने का मतलब ये है कि आपकी बातचीत को ये बड्स नोट–डाउन करके उसे स्टोर भी करते हैं।
15 भाषाओं का मिलेगा सपोर्ट
कंपनी के मुताबिक ने ये AI से लैस Acer AI Trans Buds फिलहाल एशिया, यूरोप व उत्तरी व दक्षिण अफ्रीका में बोली जाने वाली 15 भाषाओं को सपोर्ट करते हैं। फिलहाल, कंपनी ने इनकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि जल्द ही इन्हें भारत समेत अन्य मार्केट्स में उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।
इसके अलावा Computex 2025 के दौरान Nvidia ने AI प्रोडक्ट को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं। कंपनी ने लेटेस्ट AI Suits को भी अनवील किया है, जिसमें AI हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर शामिल हैं। Nvidia ने DGX Spark नामक एक कॉम्पैक्ट AI सुपर कंप्यूटर की भी जानकारी दी है। इसे खासतौर से डेस्कटॉप यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। यह छोटी फर्म और पर्सनल यूज के दौरान हाई परफॉर्मेंस AI प्रोवाइड कराएगा।
यह भी पढ़ें: विदेशों में चला मेड इन इंडिया स्मार्टफोन का जलवा, सबसे ज्यादा हुए एक्सपोर्ट