आज के समय में लोग मोबाइल और इंटरनेट की मदद से कई काम आसानी से कर लेते हैं जैसे बैंक से पैसे भेजना, ऑनलाइन खरीदारी करना, किसी से चैट करना या वीडियो कॉल करना। लेकिन जैसे-जैसे ये सुविधाएं बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे ठगी करने वाले लोग भी नए-नए तरीके अपना रहे हैं। हर दिन हजारों लोग किसी नकली लिंक या झूठे मैसेज पर भरोसा करके अपना पैसा और जरूरी जानकारी खो बैठते हैं। खासकर WhatsApp, Facebook, Telegram जैसे ऐप्स पर या फिर ईमेल, ब्राउजर और SMS से आने वाले लिंक सबसे ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं। इनसे सतर्क रहना बहुत जरूरी है।
Airtel की नई AI सुरक्षा सेवा का ऐलान
इन्हीं खतरों से लोगों को बचाने के लिए देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel ने एक नया और आसान तरीका शुरू किया है। Airtel ने एक स्मार्ट टेक्नोलॉजी (AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पर आधारित सुरक्षा सिस्टम बनाया है, जो फर्जी और धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों को तुरंत पहचान लेगा और उन्हें खुलने से रोक देगा। अच्छी बात ये है कि यह सेवा सिर्फ WhatsApp या Instagram तक ही नहीं, बल्कि सभी ऐप्स, वेब ब्राउजर, ईमेल और SMS पर भी काम करेगी। यानी अगर कोई ग्राहक गलती से किसी खतरनाक वेबसाइट को खोलने की कोशिश करेगा तो असली वेबसाइट की जगह एक चेतावनी वाला पेज खुलेगा। उसमें साफ लिखा होगा कि ये साइट क्यों ब्लॉक की गई है, ताकि लोग समय रहते सतर्क हो सकें।
Airtel launches the worlds first fraud detection solution, that will detect and block malicious links across all communications platforms including emails, browsers, WhatsApp, Telegram, Facebook, Instagram, SMSes, etc.
The safe service will be seamlessly integrated and…
—विज्ञापन—— Bharti Airtel (@airtelnews) May 15, 2025
Airtel की नई AI सुरक्षा सेवा का ऐलान
Airtel का कहना है कि यह नई सुरक्षा सेवा अभी सिर्फ हरियाणा में शुरू की गई है, लेकिन जल्दी ही इसे पूरे देश में शुरू किया जाएगा। सबसे अच्छी बात ये है कि यह सेवा Airtel के सभी मोबाइल और ब्रॉडबैंड ग्राहकों को बिलकुल मुफ्त में मिलेगी। इस सुविधा के लिए न तो कोई ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा और न ही कोई सेटिंग बदलनी होगी। यह अपने आप (ऑटोमेटिक) चालू हो जाएगी। कंपनी का कहना है कि पिछले 6 महीनों में जब इसका टेस्ट किया गया, तो इसने बहुत अच्छा काम किया। अब यह सेवा असली दुनिया में इस्तेमाल के लिए पूरी तरह तैयार है।
Airtel का वादा नेटवर्क को पूरी तरह सुरक्षित बनाएंगे
इस सेवा के पीछे Airtel की एक खास टेक्नोलॉजी काम करती है। ये टेक्नोलॉजी इंटरनेट पर आने-जाने वाले डेटा को ध्यान से चेक करती है। यह दुनिया भर की खतरनाक वेबसाइटों की लिस्ट से मिलान करती है और अपने खुद के सुरक्षा सिस्टम से यह पहचानती है कि कौन-सी लिंक धोखाधड़ी वाली हो सकती है। जैसे ही कोई फर्जी लिंक मिलता है, यह तुरंत उसे ब्लॉक कर देती है। Airtel के उपाध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर, गोपाल विट्ठल ने कहा, “हम तब तक मेहनत करते रहेंगे जब तक हमारा नेटवर्क पूरी तरह सुरक्षित और धोखाधड़ी से मुक्त नहीं हो जाता।” इस नए सिस्टम से उम्मीद है कि लाखों लोग जो मोबाइल और इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं, उन्हें अब ऑनलाइन ठगी से काफी हद तक राहत मिलेगी।