EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, Airtel का तोहफा, अब 399 रुपये में पाएं अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग


यूजर्स के लिए यह गुड न्यूज है। भारत में इंटरनेट और डिजिटल एंटरटेनमेंट की मांग तेजी से बढ़ रही है। Bharti Airtel ने अपने ब्लैक प्लान के तहत अब इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन सर्विस की पेशकश शुरू कर दी है। एयरटेल ने अब अपने सबसे बेसिक Black Plan के साथ IPTV सर्विस देना शुरू कर दी है। बता दें कि यह प्लान मात्र 399 रुपये में अवेलेबल है। हालांकि एयरटेल ने हाल ही में 100 Mbps Xstream Fiber प्लान्स भी लॉन्च किए। जानें इस प्लान में मिलने वाले सभी फायदों के बारे में…

Airtel 399 रुपये वाला प्लान

—विज्ञापन—

बता दें कि एयरटेल ब्लैक के 399 रुपये का प्लान एक कॉम्बो प्लान है जिसमें तीन सेवाएं शामिल हैं। इस प्लान में फआइबर ब्रॉडबैंड का फायदा मिलता है। जिसके साथ इसमें आपको 10 Mbps तक की स्पीड भी मिलेगी। इसके साथ ही प्लान में लैंडलाइन फोन मिलता है जिसके माध्यम से यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा ले सकते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जा रहा है। इसमें Fair Usage Policy लागू है।

इंस्टॉलेशन और हार्डवेयर कॉस्ट

—विज्ञापन—

अगर आप भी इस सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं तो यह बढ़िया मौका है। कस्टमर को 2500 रुपये एडवांस में देने होंगे। इसमें आपको जरूरी हार्डवेयर और इंस्टॉलेशन की सुविधा भी मिलेगी। मुख्य बात बता दें कि यह कीमत आगे के बिलों में एडजस्ट कर दी जाएगी। हालांकि इसमें हाई-स्पीड इंटरनेट यो ओटीटी सुविधा नहीं दी गई है। इसके अलावा आप कंपनी के 599 से लेकर 699 रुपये से शुरू होने वाले अधिक प्रीमियम प्लान्स से रिचार्ज कर सकते हैं।