EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

WhatsApp से कर सकेंगे LIC Policy प्रीमियम की पेमेंट, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस


LIC Policy Premium Pay Process Via WhatsApp: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की पॉलिसी लेने वालों के लिए अब प्रीमियम का भुगतान करना आसान हो गया है। दरअसल, पॉलिसी का प्रीमियम अब चंद मिनटों में ही आसानी से भरा जा सकता है। इसके लिए ना तो आपको एजेंट से बार-बार संपर्क करना होगा और ना किसी वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पर सिर मारना होगा। आप आसानी से घर बैठे या कहीं से भी सिर्फ अपने व्हाट्सएप के जरिए LIC की पॉलिसी का प्रीमियम भर सकेंगे।

LIC का व्हाट्सएप बॉट करेगा काम आसान

एलआईसी पॉलिसी धारकों के लिए व्हाट्सएप के जरिए प्रीमियम भरना आसान हो गया है। डिजिटल प्लेटफॉर्म के बढ़ते क्रेज को देखते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम ने व्हाट्सएप बॉट जारी किया है। ऐसे में ग्राहकों के लिए प्रीमियम भुगतान ऑनलाइन करना आसान हो गया है। आइए जानते हैं कैसे व्हाट्सएप से LIC पॉलिसी का प्रीमियम भरा जा सकता है?

—विज्ञापन—

WhatsApp से LIC Policy प्रीमियम भरने का प्रोसेस?

व्हाट्सएप से एलआईसी पॉलिसी का प्रीमियम भरने के लिए पहले आपको LIC का WhatsApp नंबर अपने फोन में सेव करना होगा। 8976862090 नंबर को फोन के कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव कर लें। इसके बाद ये नंबर फोन में एड हो जाएगा और प्रीमियम भुगतान के लिए आगे प्रोसेस को अपना सकेंगे।

  1. सबसे पहले व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें।
  2. इसके बाद LIC का नंबर सर्च करें।
  3. न्यू चैट में सर्च करने के बाद नंबर पर “Hi” भेजें।
  4. कई सारे ऑप्शन शो होंगे जिनमें पहले वाले को सेलेक्ट करें।
  5. पहला ऑप्शन प्रीमियम भुगतान के लिए होगा।
  6. “1” नंबर चुनने के बाद प्रीमियम भुगतान के लिए आगे बढ़ें।
  7. पॉलिसी नंबर और अन्य जरूरी जानकारी को दर्ज करें।
  8. पेमेंट के लिए अलग-अलग ऑप्शन्स शो होंगे।
  9. डेबिट या क्रेडिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग सुविधा में से कोई ऑप्शन चुन सकते हैं।
  10. सिलेक्ट करने के बाद पेमेंट करें और भुगतान की रसीद प्राप्त करके अपने पास सेव कर लें।

ये भी पढ़ें- WhatsApp Tips: नहीं होंगे अनजान नंबर की कॉल से परेशान, इस ट्रिक से खुद Silent हो जाएगा फोन

—विज्ञापन—

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम के पास 2.2 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड पॉलिसीधारक हैं। प्रतिदिन 3 लाख से ज्यादा ग्राहक अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से सर्विस के लिए लॉगिन करते हैं।