EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Mother Day 2025 Offers: सस्ते में 3 रिचार्ज प्लान दे रहा है BSNL; जानें कब तक मिलेगा छूट का फायदा?


Mother Day 2025 Recharge Plans Offers: हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मातृ दिवस यानी मदर्स डे मना जाता है। इस बार 11 मई, रविवार को मदर्स डे है। इससे पहले भारतीय ग्राहकों को भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर से खास सौगात पेश की गई है। मदर्स डे से पहले बीएसएनएल ने एक खास प्रमोशनल ऑफर शुरू किया है जिसके तहत सस्ते में रिचार्ज करवाने का मौका मिल रहा है। अगर आप भी रिचार्ज करने का सोच रहे हैं और बीएसएनएल यूजर हैं तो सस्ते प्लान को अपनाने का एक अच्छा मौका है।

कब तक सस्ते में मिल रहा है रिचार्ज प्लान?

BSNL द्वारा 3 लॉन्ग टर्म प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत पर छूट दी जा रही है। इस ऑफर्स का फायदा 11 मई, रविवार से उठा सकते हैं। 14 मई बुधवार तक ऑफर्स के तहत छूट का लाभ उठा सकते हैं।

—विज्ञापन—

किन 3 रिचार्ज प्लान की कीमत पर छूट?

  • 599 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 569 रुपये का कर दिया गया है।
  • 997 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 947 रुपये का कर दिया गया है।
  • 2399 रुपये का प्लान 2279 रुपये का कर दिया गया है।

इन तीनों रिचार्ज प्लान की कीमत पर 5 प्रतिशत की छूट मिल रही है। इस ऑफर के बारे में बीएसएनएल ने ऑफिशियल वेबसाइट और सेल्फ-केयर मोबाइल ऐप पर बताया गया है। यहां से ही आप प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं। तीनों रिचार्ज प्लान अलग कीमत होने के साथ विभिन्न वैधता और सुविधा के साथ मिल रहे हैं।

BSNL Rs 569 Plan: कितनी सुविधा और वैधता?

ऑफर्स के तहत 599 रुपये की जगह 569 रुपये में रिचार्ज प्लान अपना सकते हैं। इस प्लान की वैधता 84 दिनों तक की है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS और हर दिन 3GB डेटा की सुविधा मिलती है। अन्य सुविधा के तहत प्लान के साथ BiTV का फ्री एक्सेस भी मिलता है। लंबी वैधता वाले प्लान में ये एक सस्ता और बेस्ट रिचार्ज हो सकता है।

—विज्ञापन—

BSNL Rs 947 Plan: सुविधा और वैधता?

बीएसएनएल का 997 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 947 रुपये का मिल रहा है। इस मिड रेंज रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS और रोजाना 2GB डेटा की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैधता 160 दिनों तक की है। इसके साथ BiTV का सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल फ्री मिलता है।

BSNL Rs 2279 Recharge Plan: फायदे और वैधता?

2399 रुपये के प्लान को 2279 रुपये में दिया जा रहा है। ये प्लान 395 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, हर दिन 100 SMS और हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा का फायदा मिलता है। 350+ लाइव टीवी चैनल्स को स्मार्टफोन पर देखने के लिए BiTV का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलता है।

ये भी पढ़ें- Jio vs Airtel: फ्री में कॉलिंग के साथ Amazon Prime का फायदा, जानें 84 दिनों वाला किसका रिचार्ज प्लान सबसे सस्ता?

Current Version

May 09, 2025 10:48

Edited By

Simran Singh