अगर आप नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो Amazon की Great Summer Sale आपके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आई है। इस बार ऐसा ऑफर आया है जिसे देखकर लोग हैरान हैं, iPhone 15 अब नए iPhone 16e से भी सस्ता मिल रहा है। अक्सर नए मॉडल महंगे होते हैं लेकिन इस बार उल्टा हो गया है। ऐसे में अब लोगों के सामने सवाल है कि वे किस फोन को चुनें ज्यादा फीचर्स वाला पुराना मॉडल या नई टेक्नोलॉजी और AI वाला नया मॉडल? आइए जानते हैं।
iPhone 15 की कीमत में बड़ी कटौती
Amazon की Great Summer Sale में Apple के फैंस के लिए एक चौंकाने वाला ऑफर सामने आया है। iPhone 15 अब iPhone 16e से सस्ती कीमत में मिल रहा है। iPhone 15 जिसकी असली कीमत ₹69,900 है, उसे अब Amazon पर ₹58,999 में खरीदा जा सकता है। वहीं, हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 16e की शुरुआती कीमत बिना डिस्काउंट के ₹59,900 है। इस तरह पुराना मॉडल अब नए मॉडल से सस्ता हो गया है। इसके साथ ही बैंक ऑफर्स का फायदा लेकर ग्राहक iPhone 15 को और भी सस्ती कीमत पर ले सकते हैं।
ग्राहकों के सामने मुश्किल चुनाव
इस ऑफर ने ग्राहकों को थोड़ी उलझन में डाल दिया है। अब सवाल यह है कि क्या थोड़ा पुराना लेकिन फीचर्स से भरपूर iPhone 15 लें, या फिर थोड़ा ज्यादा खर्च कर नया और भविष्य के लिए बेहतर iPhone 16e खरीदें? iPhone 15 में Dynamic Island, MagSafe चार्जिंग और डुअल कैमरा जैसे फीचर्स हैं, जो iPhone 16e में नहीं हैं। वहीं दूसरी ओर, iPhone 16e में Apple का नया A18 चिपसेट, 8GB RAM और नया C1 मॉडम है जो इसे परफॉर्मेंस के मामले में आगे ले जाता है।
⚠️ ADVICE ALERT ⚠️
• iPhone 16e @ ₹53,999 (Flipkart)
• iPhone 15 @ ₹57,749 (Amazon)
• iPhone 16 @ ₹59,999 (Flipkart)During the Amazon & Flipkart summer sale, please only consider the iPhone 16 at these prices.
❌ Why to avoid the 16e?
– Weaker camera, display, and… pic.twitter.com/6nN28M1GpR— Parth Monish Kohli (@Pmkphotoworks) April 30, 2025
iPhone 16e में नई टेक्नोलॉजी और AI सपोर्ट
iPhone 16e के साथ एक और खास बात यह है कि यह “Apple Intelligence” के नाम से आने वाले AI फीचर्स को सपोर्ट करता है। यह नया मॉडल उन लोगों के लिए है जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और लंबे समय तक चलने वाला स्मार्टफोन चाहते हैं। हालांकि इसमें सिर्फ एक रियर कैमरा है, लेकिन 1x और 2x डिजिटल जूम के साथ यह अच्छी फोटो क्लिक करता है। इसके अलावा इसमें नया Action Button भी दिया गया है जो iPhone 15 में नहीं है।
iPhone 15 अब भी कैमरा और डिजाइन में आगे
वहीं दूसरी ओर iPhone 15 उन यूजर्स के लिए बेहतर है जो फोटोग्राफी और डिजाइन को ज्यादा पसंद करते हैं। इसमें अल्ट्रावाइड कैमरा लेंस, सिनेमैटिक मोड और बेहतर वीडियो स्टेबिलाइजेशन मिलता है। साथ ही Dynamic Island की वजह से इसका डिस्प्ले भी ज्यादा जबरदस्त लगता है।
Current Version
May 06, 2025 18:45
Edited By
Ashutosh Ojha