EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IPL से लेकर फिल्मों का मजा होगा दुगना! आ गए Haier के 77 इंच तक के OLED TV, जानिए कीमत


इन दिनों पूरा देश IPL  2025 का आनंद ले रहा है साथ ही OTT पर फिल्मों और वेब सीरीज का भी मजा ले रहे हैं। क्रिकेट और फिल्मों के मजे को और बढ़ाने के लिए  Haier ने भारत में अपनी नई OLED TV की नई C90, C95 सीरीज को पेश किया है। नई रेंज ऐसे ग्राहकों को लुभाने के लिए डिजाइन की है जिन्हें बड़ी स्क्रीन का मजा लेना चाहते हैं और साथ ही हाई-एंड फीचर्स भी चाहते हैं। Haier के नए टीवी घर में ही सिनेमाहॉल जैसा अनुभव देंगे।

नई Haier C90 सीरीज में 55-इंच, 65-इंच और 77-इंच स्क्रीन साइज शामिल हैं जो आपके घर को सिनेमा हॉल का मजा देने के लिए काफी हैं। नए मॉडल्स का डिजाइन प्रीमियम है और कई अच्छे फीचर्स से ये लैस हैं। कीमत की बात करें तो Haier C90 सीरीज की कीमत 129,990 रुपये से शुरू होती है। वहीं, Haier C95 सीरीज की कीमत 156,990 रुपये से शुरू हो रही है। दोनों लाइनअप के सभी मॉडल्स की सेल शुरू हो गई है। ग्राहक नए टीवी मॉडल्स को कंपनी वेबसाइट के अलावा रीटेल आउटलेट्स और चुनिंदा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं।

—विज्ञापन—

कैसे हैं फीचर्स?

OLED TV की नई C90, C95 सीरीज का डिजाइन बेहद प्रीमियम है और काफी पतले बेजल्स देखने को मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिएय कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इनमें Dolby Vision IQ के अलावा HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। इनमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, HAICAST और built-in Chromecast दिया गया है। इनमें ब्लूटूथ साउंड कास्ट फीचर दिया गया है और ये 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज मिलते हैं। इनमें MEMC (मोशन एस्टीमेशन, मोशन कंपेनसेशन) टेक का सपोर्ट मिल रहा है। सभी नए मॉडल्स Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं और इन्हें वॉइस कमांड देकर कंट्रोल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Galaxy Book 5 Pro: 25 घंटे बिना रुके चलेगा, कंटेंट क्रिएटर्स के लिए कितना वैल्यू फॉर मनी? जानिए

—विज्ञापन—

Current Version

May 06, 2025 01:28

Edited By

Bani Kalra