EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

3, 4 या 5 स्टार रेटिंग वाले एयर कंडीशनर में कौन सा सबसे बेस्ट और किफायती? जानें किससे आ सकता बिजली बिल कम


Energy Saving Air Conditioner: गर्मियों की शुरुआत होती नहीं कि हम पंखे के बाद कूलर या एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करने लगते हैं। हद पार गर्मी होने पर पंखा और कूलर भी ठंडक नहीं पहुंचाता है, जैसे कि दोनों की सांसे थम सी गई हो। ऐसे में एयर कंडीशनर चलाना याद आता है जो मार्केट में अलग-अलग कीमत, खासियत और ठंडक के दावों के साथ उपलब्ध होता है। इतने सारे ऑप्शन होने पर कई बार स्टार रेटिंग एसी को लेकर हम कंफ्यूज हो जाते है कि कौन सा वाला खरीदना सही रहेगा।

ज्यादा गर्मी होने पर दिन भर AC का चलना आम बात है तो ये सोचते हुए एयर कंडीशनर खरीदें कि वो आपकी बिजली का बिल ज्यादा बढ़ाने वाला न हो। आज हम 3 स्टार, 4 स्टार और 5 स्टार रेटिंग वाले एयर कंडीशनर में अंतर बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं किसे खरीदना बेस्ट और किफायती हो सकता है।

—विज्ञापन—

स्टार रेटिंग के साथ बिजली खपत में फर्क

ये तो आप जानते ही होंगे कि इलेक्ट्रिक अप्लायंसेज के स्टार रेटिंग के बढ़ने के साथ-साथ उसके बिजली खपत में बदलाव हो जाता है। आमतौर पर लोग 4 स्टार रेटिंग वाले प्रोडक्ट को खरीदना पसंद करते हैं जो उनके लिए 3 स्टार और 5 स्टार रेटिंग के बीच का होने के साथ मिड रेंज में रहता है। हालांकि, 3 स्टार और 5 स्टार रेटिंग एसी में बहुत बढ़ा फर्क बिजली की खपत का है।

ऐसा कहा जाता है कि 3 स्टार रेटिंग वाले एसी से सालाना बिजली बिल 6 से 8 हजार रुपये तक आ सकता है। 4 स्टार रेटिंग एसी से 4 से 6 हजार के बीच सालाना बिजली बिल आ सकता है। जबकि, 5 स्टार रेटिंग एसी से 3 हजार रुपये से लेकर 5000 रुपये तक के बीच सालाना बिजली बिल आ सकता है।

—विज्ञापन—

कम समय में अधिक कूलिंग 

5 स्टार रेटिंग वाले एयर कंडीशनर को कूलिंग के मामले में बेस्ट माना जाता है। 3 स्टार और 4 स्टार रेटिंग वाले एसी से ज्यादा कूलिंग 5 स्टार एसी करता है। इस एसी से कम समय में कमरे को जल्दी ठंडा किया जा सकता है और आप कमरा ठंडा होने पर एसी बंद कर भी सकते हैं और पंखे का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे बिजली खपत भी कम हो सकती है।

ये भी पढ़ें- Inverter vs Non-Inverter AC: बिजली बचाने के मामले में कौन सा बेस्ट? जानें ज्यादा ठंडक देने वाले किफायती एयर कंडीशनर में फर्क

कौन सा एसी रहेगा सस्ता?

3 स्टार, 4 स्टार और 5 स्टार रेटिंग एसी में कौन सा सस्ता रहेगा? ये अगर आपका भी सवाल है तो बता दें कि 5 स्टार एसी की तुलना में 3 स्टार और 4 स्टार रेटिंग वाला एसी सस्ता होता है। हालांकि, वन टाइम इन्वेस्टमेंट के लिहाज से 5 स्टार एसी एक किफायती ऑप्शन हो सकता है।

5 स्टार रेटिंग वाले AC अन्य स्टार रेटिंग एसी की तुलना में अधिक कूलिंग कैपेसिटी, अधिक फीचर्स और बिजली की खपत कम करने के दावे होते हैं जिस वजह से आपके लिए 5 स्टार रेटिंग एसी सस्ता पड़ सकता है जो एक बार खरीदने के दौरान महंगा लगेगा लेकिन इसे चलाने पर बिजली बिल कम आ सकता है।

ये भी पढ़ें- AC Blast से पहले दिखते हैं ये 3 संकेत, इग्नोर करना पड़ेगा भारी!

Current Version

May 05, 2025 12:03

Edited By

Simran Singh