Amazon आपके लिए गुड न्यूज लेकर आया है। अमेजन ग्रेट समर सेल शुरू हो चुकी है, अगर आप भी अपने बजट के अनुसार लैपटॉप खरीदने का सोंच रहे हैं, तो जल्द ही अमेजन ऐप पर जाइए और अभी ऑर्डर कीजिए। लैपटॉप पर 44% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह आपके लिए अच्छा मौका है।
अगर आप भी बेहतर लैपटॉप लेना चाहते हैं, तो ई-कॉमर्स दिग्गज ने सेल शुरू होने से पहले ही प्राइम मेंबर्स के लिए स्पेशल सेल शुरू की, जिससे डील्स और डिस्काउंट तक जल्दी पहुंच मिल सके। बता दें कि अमेजन पर आप HP, Dell, Lenovo, Acer और Asus के लैपटॉप पर 44% तक की छूट का लाभ का लाभ उठा सकते हैं।
बैंक ऑफर और छूट
बता दें कि जबकि डायरेक्ट डिस्काउंट लैपटॉप को कम कीमत पर प्राप्त करने का एक और तरीका है। ऐसे कई तरीके हैं जिनका उपयोग करके आप खरीदारी पर कीमत को कम कर सकते हैं। आप सेल के दौरान HDFC क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए लेनदेन पर 10% की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर खरीदारी और EMI लेनदेन पर 5% कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं।
बेस्ट 5 लैपटॉप
छात्रों के लिए यह बेहतर मौका है। आइए जानते हैं इन 5 लैपटॉप की कीमत के बारे में…
1. ASUS Vivobook 15 (Intel Core i3-1215U) Model
अगर आप ASUS Vivobook 15 मॉडल का लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो अमेजन की लिस्ट प्राइस में 54990 रुपये यानी सेल प्राइस में इसकी कीमत 32990 रुपये में अवेलेबल है।
2. HP 15s (Intel Core i3-1215U) Model
बता दें कि अमेजन ग्रेट समर सेल में HP 15s मॉडल खरीदना चाहते हैं तो अमेजन की लिस्ट प्राइस में 51134 रुपये तथा डिस्काउंट करने के बाद सेल प्राइस में 34990 रुपये में मिल रहा है।
3. Dell Vostro (Intel Core i3-1215U) Model
Amazon ग्रेट समर सेल पर Dell Vostro मॉडल खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। इसकी कीमत की बात करें तो लिस्ट प्राइस में 49198 तथा सेल प्राइस में 31990 रुपये में अवेलेबल है।
4. Lenovo IdeaPad 3 (Intel Core i3-1215U) Model
Lenovo IdeaPad 3 मॉडल लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो अमेजन की ग्रेट समर सेल पर अवेलेबल है। लिस्ट प्राइस में 55190 रुपये तथा डिस्काउंट करने के बाद सेल प्राइस में 32999 रुपये में मिल रहा है। इसलिए आप भी इस मौके से बिल्कुल भी न चूंके।
5. Acer Aspire Lite (AMD Ryzen 5-5625U) Model
बता दें कि छात्रों के लिए यह बेहतर मौका है। अमेजन ग्रेट समर सेल 2025 शुरू हो चुकी है। अगर आप भी Acer Aspire Lite लैपटॉप मॉडल खरीदना चाहते हैं तो 44% की छूट मिल रही है। डिस्काउंट करने के बाद सेल प्राइस 32990 रुपये में अवेलेबल है।
Current Version
May 02, 2025 08:26
Edited By
News24 हिंदी