30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया है, जिसके खास मौके पर सोना खरीदना शुभ होता है। इसी बीच लोगों के लिए जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) ने एक खास ऑफर निकाला है। दरअसल, जियो गोल्ड 24K डेज की शुरुआत की गई है। जियो फाइनेंस और माय जियो ऐप के यूजर्स डिजिटल सोना खरीदते समय इस खास ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इसमें कुछ फीसदी तक फ्री गोल्ड आप ले सकते हैं। जानिए जियो के इस ऑफर का कैसे फायदा उठा सकते हैं।
क्या है जियो की स्कीम?
जियो गोल्ड 24K डेज के दौरान 1,000 रुपये से 9,999 रुपये के बीच डिजिटल गोल्ड खरीदने वाले ग्राहकों को प्रमोशन कोड JIOGOLD1 का इस्तेमाल करना होगा। उसके इस्तेमाल करने पर 1 फीसदी तक फ्री गोल्ड दिया जाएगा। चेकआउट के समय कूपन कोड JIOGOLDAT100 का इस्तेमाल करके, खरीदार 10,000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजेक्शन पर 2 फीसदी फ्री गोल्ड ले सकते हैं। ऑफर के दौरान, इस डील का इस्तेमाल हर यूजर 10 ट्रांजेक्शन तक कर सकता है।
ये भी पढ़ें: Amazon Sale में बेहद सस्ते में खरीदें ये 5 कूलर, AC जितना ठंडा कर देंगे कमरा
Got ₹10? You’ve got gold.
This Akshaya Tritiya, Jio Gold is unlocking shiny surprises — stay tuned!
Start your journey with just ₹10 and turn small steps into big dreams.
Gold’s never been this easy. Or this rewarding#JioGold #ChhotaShagunBadiShuruaat #AkshayaTritiya pic.twitter.com/hueUYl3Bd3—विज्ञापन—— JioFinance (@JioFinance1) April 28, 2025
कब मिलेगा फ्री सोना?
जो डिजिटल गोल्ड यूजर्स इस दौरान खरीदारी कर रहे हैं, उनको 72 घंटे बाद फ्री वाला सोना मिल जाएगा। यूजर्स को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS मिलेगा, जिसमें रिवॉर्ड के क्रेडिट की जानकारी दी जाएगी। इसे बाद में यूजर्स के जियो गोल्ड बैलेंस में जमा कर दिया जाएगा। इसे जियो फाइनेंस ऐप का उपयोग करके एक्सेस किया जा सकेगा। इसके लिए केवल वही यूजर्स एप्लीकेबल होंगे, जो एकमुश्त सोने की खरीद करेंगे। गोल्ड SIP वाले इसके दायरे में नहीं आएंगे। इसके लिए यूजर को जियो फाइनेंस ऐप पर रजिस्टर होना चाहिए, साथ ही पैन कार्ड वेरिफाई होना चाहिए।
कैसे खरीदें सोना?
सबसे पहले अपने मोबाइल पर My Jio ऐप खोलें। उसमें फाइनेंस का ऑप्शन खोलें। इसके बाद डिजिटल गोल्ड में निवेश शुरू करने के लिए वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करें। इस प्रक्रिया से आप आसानी से डिजिटल तरीके से सोने में निवेश कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें: तगड़ी बैटरी, AMOLED डिस्प्ले के साथ आया Nothing का नया स्मार्टफोन, कीमत महज इतनी
Current Version
Apr 29, 2025 14:03
Edited By
Shabnaz