EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

तगड़ी बैटरी, AMOLED डिस्प्ले के साथ आया Nothing का नया स्मार्टफोन, कीमत महज इतनी


अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ़ रहे हैं जिसमें बेहतरीन कैमरा, दमदार बैटरी और शानदार डिस्प्ले हो, तो CMF Phone 2 Pro आपके लिए परफेक्ट चॉइस है। यह फोन न केवल जबरदस्त डिजाइन में आता है बल्कि इसकी कीमत भी बेहद किफायती है। इसमें पावरफुल प्रोसेसर, बड़ी डिस्प्ले और Android 15 OS है। आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में।

शानदार फोन की किफायती कीमत पर लॉन्चिंग

Nothing के सब-ब्रांड CMF ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro लॉन्च कर दिया है। यह फोन CMF Phone 1 का अपग्रेडेड वर्जन है और इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। खास बात यह है कि यह फोन दमदार कैमरा, बड़ी बैटरी और शानदार डिस्प्ले के साथ आता है, लेकिन इसकी कीमत किफायती रखी गई है। इस फोन की शुरुआती कीमत ₹18,999 रखी गई है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत यह ₹17,999 में भी उपलब्ध होगा।

—विज्ञापन—

जानें कब से खरीद सकते हैं ये फोन

CMF Phone 2 Pro को भारत में Flipkart, Croma, Vijay Sales और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के माध्यम से 5 मई से खरीदा जा सकेगा। यह फोन White, Black, Orange और Light Green कलर में आएगा। इसके साथ कंपनी कुछ एक्सेसरीज जैसे कि यूनिवर्सल कवर, वॉलेट, लेंस और स्टैंड भी ऑफर कर रही है। कंपनी ने यह भी वादा किया है कि इस फोन को 3 साल तक Android अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी पैच मिलते रहेंगे।

मिलेगी दमदार डिस्प्ले और तगड़ा प्रोसेसर

CMF Phone 2 Pro में 6.77 इंच का Flexible AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है और Panda Glass प्रोटेक्शन से सुरक्षित है। फोन में MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर लगाया गया है, जो इसे तेज और स्मूद परफॉर्मेंस देता है। इसके साथ 8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज मिलता है, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

शानदार कैमरा, बड़ी बैटरी और स्मार्ट फीचर्स

कैमरा की बात करें तो यह फोन फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए शानदार है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। अच्छी बात यह है कि भारत में मिलने वाले वर्जन में चार्जर बॉक्स में ही दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में in-display फिंगरप्रिंट सेंसर, IP54 वाटर-डस्ट रेसिस्टेंस, 150% अल्ट्रा-क्लियर वॉल्यूम और AI आधारित Essential Space ऐप का फीचर भी शामिल है, जिसे ‘Essential Key’ के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। कुल मिलाकर CMF Phone 2 Pro एक ऐसा स्मार्टफोन है जो अच्छी परफॉर्मेंस, दमदार कैमरा और बेहतरीन डिस्प्ले को किफायती कीमत में पेश करता है।

Current Version

Apr 29, 2025 12:57

Edited By

Ashutosh Ojha