अगर आप BSNL का सिम चलाते हैं और कोई सस्ता सालाना रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं, तो BSNL का यह नया प्लान आपके लिए बहुत बढ़िया हो सकता है। इस प्लान में आपको पूरे एक साल तक अनलिमिटेड कॉल करने और इंटरनेट चलाने की सुविधा मिलेगी। सबसे अच्छी बात यह है कि इस प्लान का औसत खर्च हर महीने सिर्फ ₹127 आता है। हालांकि इस प्लान में कोई भी OTT ऐप जैसे Netflix या Hotstar की फ्री मेंबरशिप नहीं दी जा रही है।
BSNL बना लाखों यूजर्स की पहली पसंद
जैसे ही प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए, वैसे ही सरकारी कंपनी BSNL फिर से लाखों लोगों की पसंद बन गई है। BSNL को हमेशा से सस्ते और अच्छे प्लान देने के लिए जाना जाता है। अब कंपनी ने दो नए सालाना प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत ₹1,515 और ₹1,499 है। इन दोनों प्लान में आपको बहुत कम पैसे में डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
₹1,515 वाले प्लान में रोज 2GB डेटा और फ्री कॉलिंग
अगर हम ₹1,515 वाले प्लान की बात करें, तो इसमें पूरे 365 दिनों यानी एक साल की वैधता मिलती है। इस प्लान में आपको हर दिन 2GB फास्ट इंटरनेट डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं। पूरे साल में आपको कुल 720GB डेटा मिलेगा। अगर इस प्लान की कीमत को 12 महीनों में बांटा जाए, तो हर महीने का खर्च करीब ₹126.25 यानी लगभग ₹127 पड़ेगा। अगर आप हर महीने बार-बार रिचार्ज करने से बचना चाहते हैं और बिना रुकावट कॉलिंग और इंटरनेट का मजा लेना चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए बहुत बढ़िया है।
BSNL 1 Year Recharge Plan :
—विज्ञापन—Price : Rs.1515
Data : 2 GB/ Day (2G/3G)
Validity : 365 Days #BSNL #Recharge pic.twitter.com/i531QhmZch— TechGlare Deals (@Tech_glareOffl) July 7, 2024
₹1,499 वाले प्लान में लंबी वैधता और कॉलिंग सुविधा
अब बात करें ₹1,499 वाले दूसरे प्लान की तो इसमें आपको 336 दिनों यानी लगभग 11 महीने की वैधता मिलती है। इस प्लान में एक बार में 24GB डेटा दिया जाता है मतलब इसमें हर दिन डेटा नहीं मिलेगा। लेकिन अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा इसमें भी मिलती है। अगर आप ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल नहीं करते और कॉलिंग ज्यादा जरूरी है तो यह प्लान आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। कुल मिलाकर BSNL के ये दोनों प्लान उन लोगों के लिए बढ़िया हैं जो कम पैसे में लंबे समय तक मोबाइल सेवा चाहते हैं।
🚨BSNL Rs 1499 Plan:
– Unlimited calling
– 24GB
– 100 SMS/day
– 336 days #bsnl pic.twitter.com/DFBITJAlUL— Tanay Singh Thakur (@TanaysinghT) February 2, 2025
Current Version
Apr 28, 2025 16:11
Edited By
Ashutosh Ojha