EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ये है जियो का सस्ता रिचार्ज प्लान, 72 दिनों तक खूब मिलेगा कॉलिंग और डेटा का फायदा!


Reliance Jio Recharge Plan: टेलीकॉम सेक्टर में सबसे पहले नंबर पर रिलायंस जियो का नाम आता है। ये कंपनी अपने ग्राहकों को किफायती रिचार्ज प्लान पेश करने के लिए भी जानी जाती है। इसके अलावा देश के ज्यादा क्षेत्रों में जियो, 5जी नेटवर्क प्रदान करने के लिए जाना जाता है। अगर आप किसी ऐसे प्लान की तलाश में हैं जिनकी वैधता अधिक समय तक की हो और वो अधिक बेनिफिट्स प्रदान करे तो आप जियो का सस्ता रिचार्ज प्लान अपना सकते हैं।

आज हम आपको जियो के 72 दिनों की वैधता वाले रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। ये एक लंबी अवधि वाला रिचार्ज प्लान है जो ग्राहकों की बेहतरीन सुविधा देने के लिए जाना जाता है। आइए जियो के 72 दिनों वाले रिचार्ज प्लान के बारे में जानते हैं।

—विज्ञापन—

जियो का 72 दिनों वाला रिचार्ज प्लान

रिलायंस जियो का 72 दिनों वाला रिचार्ज प्लान सिर्फ 749 रुपये का आता है। ये एक लंबी अवधि के साथ आने वाला नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान है। जियो के इस रिचार्ज प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। ये प्लान SMS और डेटा बेनिफिट के साथ आता है।

जियो के 749 रुपये वाले प्लान के फायदे

जियो का 72 दिनों वाला रिचार्ज प्लान अपने ग्राहकों को 749 रुपये में लोकल और एसटीडी के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा देता है। प्लान के साथ हर दिन 100 SMS की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा हर दिन 2GB डेटा की सुविधा मिलती है। 72 दिनों के लिए कुल 144GB डेटा के अलावा अतिरिक्त 20GB डेटा का फायदा भी मिलता है। ऐसे में प्लान के साथ कुल 164GB डेटा बेनिफिट मिलता है।

—विज्ञापन—

90 दिनों के लिए JioHotsar मुफ्त

प्लान के साथ 90 दिनों के लिए JioHotsar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलता है। अन्य बेनिफिट्स के तौर पर ये प्लान जियो टीवी के मुफ्त एक्सेस के साथ आता है। इसके साथ जियो एआई क्लाउड स्टोरेज का फायदा 50GB तक मुफ्त मिलता है।

ये भी पढ़ें- Recharge Plans: 1 या 2 नहीं, ये हैं जियो के 7 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान; मिलेगा बंपर डेटा और कॉलिंग का फायदा!

Current Version

Apr 28, 2025 15:08

Edited By

Simran Singh