EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Huge discount of up to ₹4000 is available on Realme P3 and P3 Pro, opportunity for only 3 days


अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Realme आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है। Realme P-Carnival सेल के दौरान Realme P3 और P3 Pro पर ₹4,000 तक की छूट मिल रही है। यह ऑफर Flipkart, Realme की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगा। इन फोन की खूबियों और कीमतों को देखकर साफ है कि यह मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।

Realme P3 Pro, प्रो फीचर्स और प्रो डील

Realme P3 Pro की शुरुआती कीमत ₹23,999 थी, लेकिन अब यह सिर्फ ₹19,999 में मिल रहा है। इसमें बैंक ऑफर या एक्सचेंज बोनस के ज़रिए ₹4,000 तक की छूट मिल रही है। यह फोन खासतौर पर Glow-in-the-dark डिजाइन के साथ आता है जो इसे सबसे अलग बनाता है। इसके 8GB/256GB और 12GB/256GB वेरिएंट्स भी सस्ते दाम में मिल रहे हैं।

—विज्ञापन—

Realme P3, बजट में दमदार स्मार्टफोन

Realme P3 5G की शुरुआती कीमत ₹16,999 थी। अब सेल के दौरान इसे ₹15,999 में खरीदा जा सकता है। 8GB/128GB और 8GB/256GB वेरिएंट्स पर ₹2,000 तक की छूट मिल रही है। इस फोन को Space Silver, Nebula Pink और Comet Grey जैसे आकर्षक रंगों में खरीदा जा सकता है।

फीचर्स की बात करें तो…

Realme P3 में 6.67 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है और P3 Pro में 6.83 इंच 1.5K क्वाड-कर्व AMOLED स्क्रीन।

—विज्ञापन—
  • P3 Pro में Snapdragon 7s Gen 3 और P3 में Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट दिया गया है।
  • दोनों फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा है और फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है।
  • 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग मिलती है।
  • दोनों ही फोन Android 15 पर आधारित Realme UI 6 के साथ आते हैं।

कहां और कब मिलेगा ये ऑफर?

Realme P-Carnival सेल 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलेगी। इस दौरान ग्राहक Flipkart, Realme की ऑफिशियल वेबसाइट और नजदीकी रिटेल स्टोर्स से ये डील्स उठा सकते हैं। सीमित समय के लिए यह शानदार ऑफर उपलब्ध है, इसलिए जल्दी फैसला लेना बेहतर रहेगा।

Current Version

Apr 21, 2025 20:45

Edited By

Ashutosh Ojha