EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

iPhone 17 Pro के नए डिजाइन की पहली झलक, लीक हुआ केस


Apple के नए iPhone 17 Pro को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। हाल ही में इसके केस की तस्वीरें लीक हुई हैं, जिससे इस स्मार्टफोन के डिजाइन की पहली झलक मिली है। इन तस्वीरों में फोन के ट्रिपल रियर कैमरे, बटन और कलर्स का पता चला है। इसके अलावा iPhone 17 Pro के फीचर्स और डिजाइन में कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। अगर आप iPhone पसंद करते हैं और नई टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी रखते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत मजेदार हो सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में और क्या खास बात है।

नए केस की तस्वीरों से सामने आया iPhone 17 Pro का डिजाइन

iPhone 17 सीरीज को लेकर एक बार फिर से चर्चा तेज हो गई है। इस बार iPhone 17 Pro के केस की तस्वीरें लीक हुई हैं, जिनसे फोन के फाइनल डिजाइन की झलक मिली है। इन तस्वीरों में देखा गया है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। साथ ही कैमरा और साइड बटन का डिजाइन भी साफ नजर आ रहा है। इस लीक में iPhone 17 Pro केस ऑफ-व्हाइट, लाइट पर्पल, लाइट ब्लू, लाइट ग्रीन और चारकोल ग्रे रंगों में दिखे हैं। इसके अलावा, फोन की बैक बॉडी दो रंगों सफेद और डार्क में देखी गई है।

—विज्ञापन—

दिखा नया कैमरा और बटन डिजाइन

टेक टिप्स्टर Majin Bu ने ये केस रेंडर सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इनमें कैमरा मॉड्यूल, ट्रिपल कैमरा, फ्लैश और LiDAR स्कैनर दिखाई दे रहे हैं। साइड में एक्शन बटन और कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिख रहे हैं। यह डिजाइन कुछ समय पहले लीक हुए एक और iPhone 17 Pro केस से काफी मेल खा रहा है, जिसे प्रसिद्ध लीकर Sonny Dickson ने शेयर किया था। इससे साफ है कि Apple इस बार कैमरा डिजाइन में बड़ा बदलाव करने जा रहा है।

iPhone 17 Pro और Pro Max में मिलेगा बड़ा डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर

जानकारों के अनुसार, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की स्क्रीन की साइज 6.3-इंच और 6.9-इंच हो सकती है। 6.3-इंच और 6.9-इंच की बड़ी स्क्रीन दी जा सकती है। इन फोन में नया A19 Pro प्रोसेसर हो सकता है, जो TSMC के 3nm प्रोसेस पर बनेगा। iPhone 17 Pro Max में बेहतर कूलिंग के लिए वेपर चेंबर और ग्रेफाइट शीट्स भी हो सकती हैं, जिससे फोन गर्म नहीं होगा। साथ ही इन फोन में रैम बढ़ाकर 12GB की जा सकती है, जिससे फोन और भी तेज चलेगा।

कैमरा, सॉफ्टवेयर और चार्जिंग फीचर्स में मिलेंगे नए बदलाव

कैमरा फीचर्स में भी काफी सुधार होने की उम्मीद है। फ्रंट कैमरा 24MP का हो सकता है, जबकि पीछे तीन कैमरे 48MP का मेन कैमरा, 48MP का अल्ट्रावाइड और 48MP का 5x टेट्राप्रिजम टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। साथ ही फोन में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी मिल सकती है। iPhone 17 सीरीज iOS 19 पर चलेगी, जिसमें नए Apple Intelligence फीचर्स होंगे। चार्जिंग की बात करें तो यह फोन 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकता है और इसमें Apple के खुद के बनाए Wi-Fi और Bluetooth चिप्स भी हो सकते हैं। उम्मीद है कि iPhone 17 सीरीज को Apple 2025 के फॉल सीज़न में लॉन्च करेगा। iPhone 17 Pro की भारत में शुरुआती कीमत ₹1,29,990 हो सकती है।

Current Version

Apr 21, 2025 13:17

Edited By

Ashutosh Ojha