EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Flipkart पर सस्ते में मिल रहे 1.5 टन वाले ये AC, 42 हजार से कम में खरीदें


गर्मी का पारा लगातार बढ़ता जा रहा है और ऐसे में एयर कंडीशनर की डिमांड भी आसमान छू रही है। खासकर 1.5 टन वाले AC ज्यादातर घरों के लिए परफेक्ट होते हैं। अगर आप भी नया AC लेने की सोच रहे हैं तो Flipkart पर कुछ बेहतरीन ऑप्शन मौजूद हैं। इन AC को खासतौर पर 55 डिग्री सेल्सियस तक की गर्मी में टेस्ट किया गया है ताकि परफॉर्मेंस में कोई कमी न आए। आइए जानते हैं कौन-कौन से मॉडल हैं इस लिस्ट में टॉप पर।

Carrier 6-in-1 Convertible AC, स्मार्ट फीचर्स से लैस

—विज्ञापन—

 

Carrier का नया 1.5 टन वाला AC 2025 मॉडल में अपडेट होकर आया है। इसमें PM 2.5 और HD फिल्टर दिए गए हैं जो एयर क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं। इसके अलावा ये AC 52 डिग्री तक की भीषण गर्मी में भी बढ़िया परफॉर्म करता है। स्मार्ट वाई-फाई कनेक्टिविटी, गूगल असिस्टेंट सपोर्ट और ऑटो टेम्परेचर एडजस्टमेंट जैसे फीचर्स इसे एक स्मार्ट चॉइस बनाते हैं। एनर्जी एफिशिएंसी के मामले में भी ये AC काफी दमदार है। Flipkart पर इसकी कीमत ₹42,990 है।

—विज्ञापन—

LG AI Convertible 6-in-1, एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ

LG का यह 1.5 टन 3 स्टार रेटेड मॉडल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस है। इसमें ऑटो डायग्नोसिस मोड है जो किसी भी गड़बड़ी को खुद पकड़ लेता है। इसमें अलग-अलग मोड दिए गए हैं ताकि हर मौसम और मूड के लिए कूलिंग सेटिंग मिल सके। इसका नॉइज फ्री ऑपरेशन रात की नींद में कोई रुकावट नहीं डालता। ये भी 55 डिग्री तक की गर्मी में बिना कटऑफ के परफॉर्म करता है और Flipkart पर इसकी कीमत ₹36,990 है।

IFB Silver Plus Series, सुरक्षा और परफॉर्मेंस दोनों में बेस्ट

IFB का 2025 मॉडल 8 फ्लेक्सी कूलिंग मोड और 2 वे एयर स्विंग के साथ आता है। PCB यूनिट को भी कूल किया गया है ताकि ज्यादा गर्मी में भी इसकी परफॉर्मेंस पर असर न पड़े। नैनो टेक कोटिंग इसके अंदरूनी कॉइल्स को Corrosion से बचाता है और फायरप्रूफ ECB इस AC को और भी ज्यादा सुरक्षित बनाता है। ये AC फिलहाल ₹38,990 में Flipkart पर उपलब्ध है।

Current Version

Apr 19, 2025 19:33

Edited By

News24 हिंदी