सोचिए किसी ने आपको WhatsApp पर एक फोटो भेजा और आपने बस उसे डाउनलोड कर लिया। इसके कुछ ही मिनटों में आपके खाते से लाखों रुपये गायब हो जाएं, तो? ऐसा ही हुआ है दिल्ली के एक युवक के साथ। WhatsApp पर एक सिंपल सी दिखने वाली तस्वीर में छिपा था एक खतरनाक वायरस जिसने उसका पूरा बैंक बैलेंस साफ कर दिया।
फोन में वायरस, फोटो के बहाने
दिल्ली के प्रदीप जैन को सुबह-सुबह एक अनजान नंबर से कॉल और फिर एक बुज़ुर्ग की तस्वीर वाला मैसेज मिला कि “क्या आप इस शख्स को जानते हैं?” बार-बार कॉल्स आने के बाद जब उन्होंने फोटो डाउनलोड की तो उनका फोन हैक हो गया। इसके तुरंत बाद उनके अकाउंट से करीब 2 लाख रुपये उड़ गए।
क्या है ये ‘स्टेगनोग्राफी’ स्कैम?
इस स्कैम में इस्तेमाल होती है एक खास टेक्निक स्टेगनोग्राफी। इसमें एक इमेज या ऑडियो फाइल में खतरनाक कोड छिपाया जाता है। ये कोड इतना चतुराई से छिपाया होता है कि सामान्य एंटीवायरस भी इसे पकड़ नहीं पाते। जैसे ही आप उस फाइल को खोलते हैं, वायरस आपके फोन में घुस जाता है।
कैसे काम करता है ये अटैक?
ज्यादातर इमेज फाइल्स में तीन रंगों (Red, Green, Blue) के डाटा बाइट्स होते हैं। हैकर्स इनमें से एक बाइट में वायरस छिपा देते हैं। जैसे ही आप इमेज डाउनलोड करते हैं, ये कोड एक्टिवेट होकर आपके फोन का एक्सेस हैकर्स को दे देता है बिना आपकी जानकारी के।
कैसे करें बचाव?
साइबर एक्सपर्ट्स के अनुसार, ये कुछ तरीके आपकी मदद कर सकते हैं…
- अनजान नंबर से आई फाइल को कभी डाउनलोड न करें।
- WhatsApp की auto-download सेटिंग बंद करें।
- फोन का सिस्टम और ऐप्स हमेशा अपडेट रखें।
- ‘Silence Unknown Callers’ फीचर को ऑन रखें।
- किसी को OTP शेयर न करें और संदिग्ध नंबरों को रिपोर्ट करें।
Current Version
Apr 18, 2025 20:11
Edited By
News24 हिंदी