अब 5G सिम के लिए दुकान जाने या लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। Airtel ने Blinkit के साथ मिलकर एक नई सुविधा शुरू की है जिससे अब आप अपना नया Airtel 5G सिम कार्ड घर बैठे मंगवा सकते हैं वो भी कुछ ही मिनटों में। Blinkit की क्विक डिलीवरी सर्विस के ज़रिए सिम कार्ड अब आपके दरवाजे तक आएगा। ये सुविधा खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो फटाफट 5G नेटवर्क से जुड़ना चाहते हैं। आइए जानते हैं कैसे आप इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।
Blinkit और Airtel का तगड़ा साथ
Blinkit जो पहले ग्रोफर्स के नाम से जाना जाता था, अब Airtel के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में 5G सिम की होम डिलीवरी शुरू कर रहा है। Blinkit की क्विक डिलीवरी सर्विस के जरिए कुछ ही मिनटों में Airtel सिम कार्ड आपके घर तक पहुंचाया जाएगा। ये सुविधा जल्द ही दूसरे शहरों में भी शुरू की जाएगी।
कैसे करें ऑर्डर, आसान तरीका
- Airtel 5G सिम मंगवाने के लिए आपको बस Blinkit ऐप पर जाना है।
- ऐप खोलें और सर्च बॉक्स में “Airtel 5G SIM” टाइप करें
- फिर अपना एड्रेस डालें और ऑर्डर कन्फर्म करें
- कुछ ही मिनटों में आपके घर सिम कार्ड पहुंच जाएगा
KYC के लिए आपके पास एक वैध पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड) होना जरूरी है। डिलीवरी एजेंट सिम के साथ KYC की प्रक्रिया भी पूरा कर देगा।
क्या है फायदा?
इस नई सुविधा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब 5G सिम पाने के लिए दुकानों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इसके अलावा Blinkit की तेज डिलीवरी का मतलब है कि बिना समय गंवाए आप तुरंत 5G नेटवर्क से जुड़ सकते हैं। ये सुविधा उन लोगों के लिए खास है जिन्हें तुरंत नया सिम चाहिए या जो नया 5G फोन खरीदकर तुरंत हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा लेना चाहते हैं।
किन शहरों में उपलब्ध है ये सुविधा?
फिलहाल ये सर्विस दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में शुरू की गई है। लेकिन Airtel और Blinkit की योजना है कि आने वाले महीनों में इसे दूसरे मेट्रो और टियर-2 शहरों तक भी पहुंचाया जाए।
Current Version
Apr 18, 2025 19:12
Edited By
News24 हिंदी