EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पहले मॉडल से ज्यादा दमदार, जानें क्या है नया?


Samsung ने अपने M सीरीज के नए स्मार्टफोन Galaxy M56 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन 7.2mm की पतली बॉडी, 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन पिछले मॉडल Galaxy M55 5G की तुलना में 30% पतला और 33% ब्राइटर डिस्प्ले के साथ है।​

क्या है नया Galaxy M56 5G में?

Galaxy M56 5G में 6.73 इंच का फुल HD+ sAMOLED+ डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और Vision Booster सपोर्ट के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 8GB LPDDR5X रैम और 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज है। यह Android 15 और One UI 7 पर चलता है और कंपनी ने 6 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है।​

—विज्ञापन—

कैमरा और बैटरी

फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ), 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा में AI फीचर्स जैसे Object Eraser, Image Clipper और Edit Suggestions भी हैं। बैटरी 5,000mAh की है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।​

कीमत और उपलब्धता

Galaxy M56 5G की कीमत ₹27,999 से शुरू होती है। यह फोन 23 अप्रैल से Amazon और Samsung India की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। HDFC बैंक कार्डधारकों को ₹3,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। फोन दो रंगों ब्लैक और लाइट ग्रीन में आएगा।​

—विज्ञापन—

Galaxy M56 5G बनाम Galaxy M55 5G

Feature Galaxy M56 5G Galaxy M55 5G
Thickness 7.2mm 7.8mm
Display 6.73″ sAMOLED+ 6.7″ Super AMOLED+
Front Camera 12MP 50MP
RAM/Storage 8GB LPDDR5X / 128GB/256GB 8GB/12GB / 128GB/256GB
OS Update Support 6 years 6 years

 

Current Version

Apr 17, 2025 18:19

Edited By

News24 हिंदी