Vivo v50e Launch Date Price in India: दिग्गज फोन निर्माता वीवो अपना लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाला है। 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे वीवो वी50ई को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। ये फोन वीवो वी सीरीज के तहत भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। इसके बैक और फ्रंट का डिजाइन लॉन्च से पहले ही सामने आ चुका है। फ्लिपकार्ट के माइक्रो साइट पर वीवो वी50ई स्मार्टफोन के बारे में काफी कुछ बता रखा है। भारत में कितनी कीमत के साथ वीवो वी50ई लॉन्च होगा? वीवो वी50ई के स्पेसिफिकेशन क्या-क्या हो सकती हैं? आइए विस्तार से वीवो वी50ई के बारे में जानते हैं।
Vivo V50e 5G Price
वीवो वी50ई स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 30 से 35 हजार के बीच हो सकती है। लीक कीमत के अनुसार 8GB रैम + 128GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये होगी। जबकि, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये हो सकती है। हालांकि, अभी तक वीवो की ओर से कीमत की पुष्टि नहीं की गई है।
उपलब्धता की बात करें तो वीवो वी50ई के दो कलर ऑप्शन्स- Sapphire Blue और Pearl White होंगे। फ्लिपकार्ट और वीवो की साइट से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
V50e 5G Specifications
वीवो वी50ई स्मार्टफोन में 6.5 इंच से बड़ा डिस्प्ले होगा जो पंच-होल के साथ Ultra-Slim Quad Curved होगा। पानी और धूल से फोन को सुरक्षित रहने के लिए IP68 और IP69 का सर्टिफिकेशन मिला है। इस फोन में 50MP का ग्रुप सेल्फी कैमरा होगा, जिसकी पुष्टि कंपनी कर चुकी है। पीछे की तरफ OIS के साथ Sony IMX882 सेंसर और एक अल्ट्रा-वाइड रियर कैमरा होगा। इसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर हो सकता है।
बैटरी की बात करें तो फोन में 5600 mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। कुछ ही देर में फोन की बैटरी फुल चार्ज हो सकेगी।
ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy S25 Edge की कीमत लीक, जानें लॉन्च डेट और फीचर्स
Current Version
Apr 10, 2025 07:09
Edited By
Simran Singh