अगर आप काफी समय से iPhone खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन कीमत देखकर रुक जा रहे थे, तो अब आपके लिए खुशखबरी है। iPhone 15 पर इतनी बड़ी छूट मिल रही है कि लोग हैरान हैं। Amazon India पर इस दमदार फोन की कीमत में जबरदस्त छूट मिल रही है और वो भी बिना किसी सेल या त्योहारी ऑफर के। यह डील लिमिटेड टाइम के लिए है।
iPhone खरीदने का शानदार मौका
अगर आप लंबे समय से iPhone लेने की सोच रहे थे लेकिन बजट आड़े आ रहा था तो अब आपके लिए बढ़िया मौका है। Amazon India पर iPhone 15 की कीमत में भारी कटौती की गई है। खास बात यह है कि यह ऑफर बिना किसी सेल के भी उपलब्ध है। iPhone 15 को अब अपनी लॉन्च कीमत से 18,500 रुपये सस्ता खरीदा जा सकता है। यह डील सीमित समय और स्टॉक तक ही मान्य है, इसलिए जल्दी फैसला करना फायदेमंद होगा।
iPhone 15 की कीमत में बड़ी गिरावट
iPhone 15 के 128GB वेरिएंट को भारत में 79,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन Amazon पर यह अब सिर्फ 61,400 रुपये में उपलब्ध है। यानी आपको सीधे 18,500 रुपये की बचत मिल रही है। इसके अलावा अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है तो आप इसे एक्सचेंज करके अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के तहत आपको 52,200 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है, जो आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगा। यह फोन ब्लैक, ब्लू और ग्रीन रंगों में उपलब्ध है।
iPhone 15 में नए फीचर्स का कमाल
iPhone 15 को iPhone 14 की तुलना में बेहतर माना जा रहा है। इसका डिजाइन ज्यादा मॉडर्न है क्योंकि इसमें Dynamic Island फीचर दिया गया है, जो पहले केवल iPhone 14 Pro में था। यह फीचर नोटिफिकेशन और ऐप्स की एक्टिविटी के हिसाब से अपनी शेप बदलता है, जिससे यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होता है। इसके अलावा iPhone 15 में A16 Bionic चिपसेट है, जो कि iPhone 14 Pro में भी था। यह चिपसेट काफी पावरफुल है और आसानी से मल्टीटास्किंग व हाई-एंड गेमिंग को संभाल सकता है।
फोटोग्राफी और गेमिंग के लिए दमदार फोन
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए भी iPhone 15 एक बेहतरीन ऑप्शन है क्योंकि इसमें 48MP का मेन कैमरा दिया गया है, जो पुराने 12MP सेंसर से कई गुना बेहतर है। खासकर लो-लाइट फोटोग्राफी में इसका प्रदर्शन शानदार है। हालांकि इसका डिस्प्ले अभी भी 60Hz रिफ्रेश रेट वाला है जो कि आज के कई Android फोनों के मुकाबले थोड़ा पीछे है। अगर आपको iPhone 15 नहीं लेना है तो OnePlus 12 और iQOO 12 जैसे ऑप्शन मौजूद हैं, जो लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ आते हैं और 120Hz डिस्प्ले ऑफर करते हैं। लेकिन अगर आप Apple का भरोसेमंद और अपग्रेडेड फोन लेना चाहते हैं तो यह डील आपके लिए बेहतरीन मौका है।
Current Version
Apr 09, 2025 17:35
Edited By
Ashutosh Ojha