EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

AC चल रहा है पर ठंडक गायब? जानिए क्यों और कैसे करें सही


गर्मी के मौसम में अगर AC काम करना बंद कर दे या ठंडी हवा न दे, तो मुश्किलें बढ़ जाती हैं। घर में उमस और गर्मी के कारण सिर्फ परेशानी ही नहीं होती, बल्कि सेहत पर भी असर पड़ सकता है खासकर बच्चों, बुजुर्गों और पालतू जानवरों के लिए। अगर आपका AC ठंडी हवा नहीं दे रहा है, तो घबराएं नहीं। हो सकता है वजह छोटी हो और खुद से ठीक हो जाए, या फिर प्रोफेशनल की मदद की जरूरत पड़े। चलिए जानते हैं 5 आम कारण जिनकी वजह से AC ठंडा नहीं कर रहा और उनसे कैसे निपटा जाए।

गैस (रेफ्रिजरेंट) की कमी या लीकेज

AC की ठंडी हवा का सीधा कनेक्शन उसकी गैस यानी रेफ्रिजरेंट से होता है। अगर यह गैस कम हो गई है या कहीं से लीक हो रही है तो आपका AC हवा तो देगा पर ठंडी नहीं। ऐसी स्थिति में तुरंत किसी HVAC एक्सपर्ट से संपर्क करें, क्योंकि गैस लीकेज पकड़ना और ठीक करना थोड़ा पेचीदा काम होता है।

—विज्ञापन—

गंदा या जाम हुआ फिल्टर

AC का एयर फिल्टर अगर समय पर साफ या बदला नहीं जाए तो उसमें धूल, मिट्टी, बाल और पॉलन जमा हो जाते हैं। इससे हवा का आना-जाना रुक जाता है और कूलिंग प्रभावित होती है। इसके अलावा, लंबे समय तक गंदा फिल्टर छोड़ने से AC के बाकी पार्ट्स भी खराब हो सकते हैं। हर 2-3 महीने में फिल्टर जरूर बदलें और अगर घर में पालतू जानवर हैं तो और जल्दी।

एवैपोरेटर कॉइल या कंडेंसर में दिक्कत

अगर गैस की कमी है या फिल्टर गंदा है तो AC का इवैपोरेटर कॉइल जम सकता है या उसमें फंगस और मोल्ड लग सकता है। इससे ठंडी हवा आनी बंद हो सकती है। इसी तरह बाहर का कंडेंसर यूनिट भी अगर गंदा हो या काम न कर रहा हो तो AC कूलिंग नहीं देगा। ऐसे में भी एक्सपर्ट की मदद लेना जरूरी है।

—विज्ञापन—

वेंट्स या रजिस्टर ब्लॉक होना

AC के वेंट या रजिस्टर अगर किसी फर्नीचर, पर्दे या किसी और चीज़ से ढके हों तो ठंडी हवा कमरे में फैल नहीं पाती। कभी-कभी वेंट गलती से बंद भी हो जाते हैं। अगर किसी एक कमरे में ज्यादा गर्मी लग रही है तो वहां का वेंट जरूर चेक करें।

थर्मोस्टेट की गड़बड़ी

कभी-कभी दिक्कत AC में नहीं, बल्कि थर्मोस्टेट में होती है। हो सकता है वो हीट मोड पर चला गया हो या उसकी बैटरी खत्म हो गई हो। पहले सेटिंग चेक करें वो कूल और ऑटो पर होनी चाहिए। अगर सही है और फिर भी AC चालू नहीं हो रहा तो थर्मोस्टेट बदलने की जरूरत हो सकती है।

Current Version

Apr 09, 2025 19:02

Edited By

News24 हिंदी