Apple का अगला बड़ा अपडेट iOS 19 कुछ ऐसा ही अनुभव लेकर आ सकता है। हाल ही में लीक हुई जानकारी से पता चला है कि इस बार iOS में सालों बाद बड़ा डिजाइन बदलाव देखने को मिलेगा। VisionOS से प्रेरित ये नया लुक आपके फोन को पहले से कहीं ज्यादा मॉडर्न और शानदार बना सकता है। आइए जानते हैं iOS 19 के इन नए फीचर्स के बारे में।
iOS 19 में नया लुक आने की तैयारी
Apple के आने वाले iOS 19 अपडेट में यूजर्स को एक नया और ताजा डिजाइन देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह iOS का पहला ऐसा वर्जन होगा जिसमें वर्षों बाद यूजर इंटरफेस (UI) में बड़ा बदलाव किया जाएगा। हाल ही में लीक हुई जानकारी के मुताबिक, iOS 19 में ऐप्स के आइकॉन पहले से ज्यादा राउंड हो सकते हैं और ऐप्स के भीतर एक नया “फ्लोटिंग टैब व्यू” भी देखने को मिलेगा। कंपनी के बिल्ट-इन ऐप्स को भी नया रूप दिया जा सकता है, जो कि VisionOS से प्रेरित होगा।
This is what iOS 19 could look like 👀
Do you like the new design inspired by visionOS? pic.twitter.com/ftWvrLv1yy
—विज्ञापन—— AppleTrack (@appltrack) April 2, 2025
VisionOS से प्रेरित टैब डिजाइन
YouTube चैनल FrontPageTech पर जॉन प्रोसर ने एक वीडियो में बताया कि iOS 19 में Apple कुछ नया डिजाइन ला सकता है। उन्होंने कहा कि इसमें एक नया टैब व्यू होगा जो स्क्रीन के नीचे से थोड़ा ऊपर की तरफ तैरता (फ्लोट करता) हुआ दिखेगा। इस डिजाइन की झलक Vision Pro में दिखे VisionOS से मिलती-जुलती है। नया टैब व्यू देखने में ज्यादा मॉडर्न और जबरदस्त लगेगा, जो iPhone के इस्तेमाल का अनुभव और भी बेहतर बना देगा।
This is how the Settings page in iOS 19 could look with a more visionOS-ified design— and I absolutely love it! 😍
Designed by me, prototyped by @TheOriginaliTE pic.twitter.com/Icygtr6MIo
— Phil Traut ᯅ (@spatiallyme) March 4, 2025
ऐप आइकॉन होंगे और भी राउंड
जॉन प्रोसर के मुताबिक, iOS 19 में ऐप आइकॉन के डिजाइन में भी बदलाव किया जाएगा। अभी तक iPhone में चौकोर आइकॉन होते हैं जिनके कोने गोल होते हैं, लेकिन नए अपडेट में ये आइकॉन और ज्यादा गोल-मटोल (squircle) हो सकते हैं। हालांकि ये आइकॉन Android जैसे पूरी तरह गोल नहीं होंगे, लेकिन iOS 18 के मुकाबले ज्यादा सॉफ्ट और राउंड दिखेंगे। प्रोसर ने पिछले महीने कुछ ऐप्स के ऐसे डिजाइन भी दिखाए थे जिनमें ग्लासी (चमकदार) इफेक्ट था जैसे VisionOS में होता है, जो Apple ने Vision Pro में इस्तेमाल किया है।
जून में होगा खुलासा, लीक पर रखें भरोसा सीमित
हालांकि इन लीक पर पूरी तरह भरोसा करना अभी थोड़ा जल्दी होगा। Bloomberg के मार्क गुरमन ने अपनी Power On न्यूजलेटर में बताया कि इंटरनेट पर जो भी डिजाइन सामने आए हैं, वे iOS 19 के पुराने वर्जन पर आधारित हो सकते हैं। लेकिन अच्छी बात ये है कि यूजर्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि Apple ने अपनी अगली डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस WWDC 2025 की तारीख घोषित कर दी है। ये इवेंट 9 जून से शुरू होगा जहां Apple iOS 19, macOS और बाकी डिवाइसेज के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम दिखाएगा। अब देखना ये होगा कि जो बातें लीक में सामने आई हैं वो कितनी सही निकलती हैं और Apple अपने यूजर्स के लिए क्या नया लेकर आता है।
Current Version
Apr 08, 2025 15:50
Edited By
Ashutosh Ojha