EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

गर्मी में AC खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, सस्ता या ब्रांड देखकर खरीदना सही नहीं


गर्मियों की शुरुआत होते ही लोग घर को ठंडा रखने के लिए एसी खरीदने की प्लानिंग करने लगते हैं। लेकिन सिर्फ ब्रांड या कीमत देखकर एसी खरीदना सही नहीं होता। एक सही एसी चुनने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं कि लोग आजकल एसी खरीदते समय किन-किन बातों को ध्यान में रख रहे हैं।

बिजली की बचत (एनर्जी एफिशिएंसी)

ज्यादातर लोग अब बिजली की बचत को प्राथमिकता दे रहे हैं। 3-स्टार या 5-स्टार रेटिंग वाले इन्वर्टर ऐसी को ज्यादा पसंद किया जा रहा है क्योंकि ये कम बिजली खर्च करते हैं। वहीं, नॉन-इन्वर्टर एसी भी बाजार में हैं जिन्हें तेजी से ठंडा करने के लिए पसंद किया जा रहा है।

—विज्ञापन—

कमरे के हिसाब से क्षमता

लोग कमरे के साइज के अनुसार एक टन, 1.5 टन या दो टन वाले एसी खरीद रहे हैं। छोटे कमरे के लिए एक टन और बड़े कमरों के लिए 1.5 या 2 टन के एसी बेहतर माने जाते हैं।

कीमत और ऑफर

एसी खरीदते समय लोग कीमत और मिलने वाले डिस्काउंट को भी बहुत ध्यान से देख रहे हैं। वे ऑनलाइन वेबसाइट्स और इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर कीमत की तुलना कर रहे हैं। इसके अलावा, कई कंपनियां फ्री इंस्टॉलेशन, फ्री EMI और 1 से 5 साल की वारंटी भी दे रही हैं, जो ग्राहकों को काफी लुभा रही है।

—विज्ञापन—

एयर प्यूरीफिकेशन

दिल्ली जैसे प्रदूषित शहरों में रहने वाले लोग ऐसे एस पसंद कर रहे हैं जिनमें एयर प्यूरीफायर और 2.5 पीएम फिल्टर की सुविधा हो। हालांकि, अभी भी करीब 30% लोग ही इस फीचर को ध्यान में रखकर खरीदारी कर रहे हैं।

कम आवाज करने वाले एसी

आजकल लोग शांति से ठंडक पाने के लिए स्प्लिट एसी को ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि ये कम आवाज करते हैं। लेकिन किराए पर रहने वाले लोग या जिनके घरों में विंडो लगाने की जगह है, वे विंडो एसी भी ले रहे हैं क्योंकि ये सस्ते होते हैं।

एसी खरीदते समय केवल कीमत ही नहीं, बल्कि उसकी ऊर्जा, क्षमता, ब्रांड, फीचर्स और आफ्टर-सेल्स सर्विस को भी ध्यान में रखना चाहिए, ताकि गर्मियों में ठंडक के साथ-साथ बिजली का बिल भी कम आए और लंबे समय तक परेशानी न हो।

 

 

ये भी पढ़ें – जब खरीदना हो अल्ट्रा हाई परफॉरमेंस स्मार्टफोन, ये 3 ऑप्शन बनेंगे आपकी पसंद!

 

 

 

Current Version

Apr 08, 2025 10:22

Edited By

News24 हिंदी