EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

स्टूडेंट्स और क्रिएटर्स के लिए ये हैं बेस्ट ऑल इन वन PC, जानें कीमत


ऑल इन वन डेस्कटॉप (PC) इस समय काफी ट्रेंड में हैंस्टूडेंट्स और क्रिएटर्स के लिए ये काफी बेहतर माने जाते हैं। वीडियो एडिट से लेकर ग्राफिक्स का काम हो या फिर स्टूडेंट्स को अपने काम करना हो ऑल इन वन PC काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं। अगर आप भी पुराने डेस्कटॉप से बोर हो गये हैं, तो यहां हम आपके लिए बेस्ट मॉडल लेकर आये हैं जो आपके लिए काफी अच्छे ऑप्शन साबित हो सकते हैं।

Acer Aspire C24 पीसी

—विज्ञापन—

स्टूडेंट्स और क्रिएटर्स के लिए एसर का Acer Aspire C24 पीसी एक अच्छा मॉडल है इसका डिजाइन स्लीक और प्रीमियम है यह 23.8 इंच का FHD IPS स्क्रीन से लैस है स्टूडेंट से लेकर कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह उपयोगी साबित हो सकता है। इसमें Intel Core i5 प्रोसेसर दिया है। यह 8GB/512GB SSD से लैस है यह विंडो 11, MS ऑफिस 2021 के साथ आता है इसके  फ्रंट  में FHD 720p कैमरा दिया है इसमें वायरलैस कैमरा और माउस मिलते हैं इस मॉडल का डिजाइन प्रीमियम और शानदार क्वालिटी से लैस है यह फ़ास्ट और तेजी से आपका काम करता है मल्टीटास्किंग के दौरान यह हैंग नहीं होता अमेजन पर इसकी कीमत 56,900 रुपये से है

Lenovo IdeaCentre AIO 3 पीसी

—विज्ञापन—

लेनोवो का आईडिया सेंटर  AIO 3 ऑल इन वन PC एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह बिल्ट इन एलेक्सा के साथ आता है। यह 23.8 इंच का FHD स्क्रीन से लैस है। स्टूडेंट से लेकर कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह उपयोगी साबित हो सकता है। इसमें 12th Gen Intel i3 प्रोसेसर दिया है। यह 8GB/512GB SSD से लैस है।  यह विंडो 11, MS ऑफिस 2021 के साथ आता है। इसके  फ्रंट  में HD 720p कैमरा दिया है इसमें वायरलेस कैमरा और माउस मिलते हैं अमेज इंडिया पर इसकी कीमत 45,272 रुपये है। इस डेस्कटॉप का डिजाइन स्लिम और प्रीमियम है । इस प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी दी गई है।

ASUS A3402 पीसी

 Asus का A3402 ऑल इन वन PC आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है यह 23.8 इंच का FHD स्क्रीन मिलती है। इसमें 13th Gen Intel i5 प्रोसेसर दिया है। यह 8GB/512GB SSD से लैस है।  यह विंडो 11, MS ऑफिस 2021 के साथ आता है। इसके  फ्रंट  में HD 720p कैमरा दिया है। इसमें वायरलेस कैमरा और माउस मिलते हैं। अमेज इंडिया पर इसकी कीमत 45,272 रुपये है इस डेस्कटॉप का डिजाइन स्लिम और प्रीमियम है। इस प्रोडक्ट पर 3 साल की वारंटी दी गई है। यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। अमेजन पर इस मॉडल की कीमत 54,990 रुपये है।

यह भी पढ़ें: स्टूडेंट्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बेस्ट लैपटॉप, हैवी काम बना देंगे आसान