Best Gaming Smartphones: वैसे तो मार्केट में मौजूद अलग-अलग स्मार्टफोन अपने बेहतर परफॉर्मेंस का दावा करते हैं, लेकिन कोई फोन कितना बेहतर काम करेगा? इसका पता स्नैपड्रगन प्रोसेसर से किया जा सकता है। गेमिंग फोन के लिए एक बेहतर परफॉर्मेंस वाला स्नैपड्रगन प्रोसेसर होना जरूरी है। मार्केट में सस्ते से लेकर महंगे स्मार्टफोन हैं जो गेमर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। मोबाइल गेमिंग के शौकीन यूजर्स के लिए कौन सा गेमिंग फोन खरीदना बेस्ट रहेगा? आइए जानते हैं।
Samsung Galaxy S25 Ultra
बजट ज्यादा है और फ्लैगशिप फोन खरीदने का इरादा है तो आप सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को खरीदने का प्लान कर सकते हैं। ये फोन 12GB रैम और 1TB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर द्वारा संचालित ये फोन बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ आता है। इसकी कीमत 1,41,999 रुपये है। इस फोन में 6.9 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो 1 से 120Hz रिफ्रेस रेट और 2,600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ है। गेमर्स को स्क्रीन का खास अनुभव मिल सकता है। इस फोन में 200MP + 50MP + 50MP + 10MP रियर कैमरा और फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा है। 5000 mAh की बैटरी है।
Nothing Phone (3a) Pro
अगर बजट 40 हजार रुपये से कम का है और गेमिंग फोन खरीदना चाहते हैं तो अपनी लिस्ट में नथिंग फोन 3ए प्रो को शामिल कर सकते हैं। इसका 12 GB रैम + 256 GB वेरिएंट 33,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ये फोन स्नैपड्रैगन 7एस जेनरेशन 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। अन्य खासियत की बात करें तो फोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेस रेट और 3000 nits पीक ब्राइटनेस स्क्रीन के साथ है। फोन में 50MP + 50MP (3X Periscope)+ 8MP अल्ट्रा वाइड रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में 5000 mAh की बैटरी है।
OnePlus 13R
वनप्लस 13आर खरीदने का सोच रहे हैं तो ये एक बेस्ट गेमिंग ऑप्शन फोन हो सकता है। कम कीमत में बेहतर परफॉर्मेंस वाला फोन है जो Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ है। 40 हजार रुपये के बजट में आप इसे खरीदने का सोच सकते हैं। इसके 8 GB रैम + 128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। इस फोन में 6.7 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेस रेट स्क्रीन के साथ है। फोन में 6000mAh की बैटरी है जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।
ये भी पढ़ें- सावधान! ChatGPT से बन रहा है नकली आधार और पैन कार्ड, ऐसे करें असली की पहचान
Current Version
Apr 05, 2025 12:32
Edited By
Simran Singh