EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

iQOO Z10 Series की लॉन्च डेट कन्फर्म, जानें प्रोसेसर, बैटरी समेत कैमरा डिटेल्स


iQOO Z10 Series Launch Date Confirmed: आखिरकार वीवो सब-ब्रांड iQOO ने अपने आगामी स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। सोशल मीडिया हैंडल के एक्स अकाउंट के जरिए कंपनी ने बता दिया है कि वो कब तक अपना लेटेस्ट फोन लॉन्च करेंगे। Z सीरीज के तहत जेड10, जेड10 एक्स, टर्बो और टर्बो प्रो मॉडल शामिल होंगे। iQOO Z10 5G को पिछले साल 2024 में लॉन्च हुए Z9 5G का उत्तराधिकारी कहा जा रहा है। हालांकि, पिछले मॉडल की तुलना में लेटेस्ट मॉडल का प्रोसेसर काफी बेहतर हो सकता है।

iQOO Z10 सीरीज की भारतीय लॉन्च डेट

iQOO Z10 सीरीज में टर्बो प्रो मॉडल टॉप मॉडल है जो चीन मार्केट में पेश किया जाएगा। जबकि, दो अन्य मॉडल iQOO Z10 और iQOO Z10x को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि टर्बो मॉडल में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा जो एक पावरफुल प्रोसेसर बताया जा रहा है।

—विज्ञापन—

भारत में iQOO Z10 और iQOO Z10x मॉडल को 11 अप्रैल,शुक्रवार को लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद iQOO Z10 टर्बो प्रो भी भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च किया जा सकता है।

कंपनी की ओर से पुष्टि कर दी गई है कि आगामी जेड10 सीरीज 7,300mAh की बैटरी के साथ होगा, जो अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन कहलाएगा। बैटरी ही नहीं, कंपनी की ओर से रियर डिजाइन का भी खुलासा कर दिया है। वाइट फिनिश के साथ डुअल रियर कैमरा होगा। गोलाकार कैमरा मॉडल में OIS सपोर्ट मिलेगा।

वहीं, अगर टर्बो मॉडल की बात करें तो ये फोन 6.78 इंच के 1.5K OLED डिस्प्ले के साथ हो सकता है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगा। 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का दूसरा सेंसर होगा। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा होगा। 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

ये भी पढ़ें- ChatGPT से लेकर Grok तक, Ai फोटो बनाना खतरनाक! 3 कारण जान; आप भी फॉलो नहीं करेंगे ट्रेंड

आईक्यूओओ जेड10 की कीमत 

आईक्यूओओ जेड10 की कीमत की अगर बात करें तो उम्मीद है कि इसका 8GB + 128GB वैरिएंट 21,999 रुपये लॉन्च किया जा सकता है। पहली सेल के दौरान आईक्यूओओ जेड10 को बैंक ऑफर के जरिए 19,999 रुपये तक में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जा सकता है। वहीं, अगर बात करें आईक्यूओओ जेड10 के टॉप वैरिएंट यानी आईक्यूओओ जेड10 टर्बो प्रो की तो इसकी कीमत 50 हजार रुपये तक हो सकती है।

ये भी पढ़ें- WhatsApp हैक होने के ये हैं 7 संकेत, जानकर तुरंत करें अकाउंट रिकवर

Current Version

Apr 04, 2025 11:31

Edited By

Simran Singh