EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Recharge Plan: 160 दिनों वाला सस्ता रिचार्ज प्लान, बंपर डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा


Recharge Plan for 160 Days Validity: देश में तीन प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां हैं जो अपने रिचार्ज प्लान और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए जानी जाती हैं। रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को 5जी नेटवर्क प्लान के लिए जाना जाता है। हालांकि, किफायती रिचार्ज प्लान के मामले में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी प्रसिद्ध है। ये सरकारी टेलीकॉम कंपनी ग्राहकों को सस्ते में अधिक बेनिफिट्स वाले पेश करती हैं।

BSNL की ओर से 160 दिनों की वैधता वाला प्लान बहुत कम में पेश किया जाता है। जबकि, जियो, एयरटेल और Vi द्वारा उस प्लान को सिर्फ 84 दिनों की वैधता के साथ पेश किया जाता है।

—विज्ञापन—

बीएसएनएल का सस्ता प्रीपेड प्लान

BSNL का किफायती प्रीपेड प्लान 160 दिनों की वैधता के साथ आता है। लंबी वैधता वाला ये रिचार्ज प्लान 1000 रुपये से कम कीमत का है। 997 रुपये में 160 दिनों तक रिचार्ज करने से छुट्टी पा सकते हैं। इसके साथ कॉलिंग, डेटा और SMS का फायदा मिलता है।

BSNL 997 Recharge Plan Benefits

बीएसएनएल के 997 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट मिलता है। प्लान के साथ डेली 2GB डेटा बेनिफिट मिलता है जो 40kbps की स्पीड से इंटरनेट की सुविधा के साथ आता है। इसके अलावा हर दिन 100 SMS का फायदा भी मिलता है।

—विज्ञापन—

BSNL vs Jio vs Airtel vs Vi

1000 रुपये से कम कीमत में जियो भी प्लान देता है जो 999 रुपये का है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और हर दिन 100 SMS के अलावा जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस मिलता है। इस प्लान की वैधता 98 दिनों की है।

बात करें एयरटेल और वीआई की तो दोनों कंपनियां अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ 1000 रुपये के करीब वाला रिचार्ज प्लान पेश करती हैं। एयरटेल की ओर से 979 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और डेली 100 एसएमएस का बेनिफिट दिया जाता है। अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ एयरटेल यूजर्स को एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम (22+ OTTs), फ्री हैलोट्यून, अपोलो 24/7 सर्किल और रिवॉर्ड्स मिनी सब्सक्रिप्शन जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं।

वोडाफोन आइडिया की ओर से 997 रुपये में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और प्रतिदिन 100 SMS बेनिफिट मिलता है। प्लान के साथ 90 दिनों के लिए Sun NXT सब्सक्रिप्शन का फायदा मिलता है। इसके अलावा यूजर्स वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट और हाफ-डे अनलिमिटेड डेटा जैसे लाभ भी उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Recharge Plan: 98 दिनों वाला सस्ता रिचार्ज प्लान, बंपर डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

Current Version

Apr 03, 2025 12:48

Edited By

Simran Singh