EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Infinix Note 50x 5G+ की पहली बिक्री शुरू, मिल रही है 3500 रुपये तक की छूट!


Infinix Note 50x 5G Plus Sale Price: इनफिनिक्स नोट 50x 5G प्लस की भारत में बिक्री शुरू हो गई है। पहली सेल के दौरान स्मार्टफोन की कीमत पर भारी छूट मिल रही है। करीब 15 हजार का फोन आप 3500 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। जी हां, इनफिनिक्स का लेटेस्ट स्मार्टफोन अपनी असल कीमत से 3500 रुपये तक सस्ता मिल रहा है। कीमत पर अधिक छूट पाने के लिए आप अन्य ऑफर्स को भी अप्लाई कर सकते हैं। आइए इनफिनिक्स नोट 50x 5G प्लस की कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं।

इनफीनिक्स नोट 50एक्स 5जी+ की सेल शुरू

इंफीनिक्स नोट 50एक्स 5जी+ की सेल 3 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। फ्लिपकार्ट पर ये सस्ता स्मार्टफोन खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे सेल के दौरान बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। ये फोन 6GB+128GB और 8GB+128GB वेरिएंट ऑप्शन के साथ है।

—विज्ञापन—

इनफीनिक्स नोट 50एक्स 5जी+ की कीमत पर छूट

इस फोन 6GB वेरिएंट 14,999 रुपये की जगह 11,499 रुपये में मिल रहा है। इसकी कीमत पर कुल 3500 रुपये की छूट मिल रही है। Flipkart Axis Bank के क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट मिल रही है। अगर आप फोन एक्सचेंज करते हैं तो 7,900 रुपये तक छूट मिल सकती है।

इनफिनिक्स नोट 50x 5G प्लस के 8GB+128GB वेरिएंट को आप 4000 रुपये की छूट के साथ ले सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर ये फोन 16,999 रुपये की जगह 12,999 रुपये में मिल रहा है।

इनफिनिक्स नोट 50x 5G प्लस के मुख्य स्पेसिफिकेशन

 इनफिनिक्स नोट 50x 5G प्लस में 6.67-इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट स्क्रीन के साथ है। 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग की 5500mAh बैटरी है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट प्रोसेसर पर ये फोन काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है। पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर और AI Lens रियर कैमरा है।

ये भी पढ़ें- Airtel की करोड़ों ग्राहकों को बड़ी सौगात! पेश किया 365 दिनों का सस्ता रिचार्ज

Current Version

Apr 03, 2025 14:23

Edited By

Simran Singh