EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इस ट्रिक से पढ़ें WhatsApp पर ‘बाबू’ की पुरानी चैट, नहीं करना पड़ेगा स्क्रॉल; जानें प्रोसेस


WhatsApp Tips and Tricks: इस वक्त WhatsApp दुनिया के सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में से एक है, जिसे आज करोड़ों लोग हर रोज यूज करते हैं। ज्यादातर यूजर्स अपने दोस्तों, परिवार और Colleagues के साथ इस ऐप के जरिए चैटिंग करते हैं, जिससे कई बार पुराने मैसेज ढूंढना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आपको भी कोई पुराना मैसेज या बातचीत ढूंढ़नी हो, तो स्क्रॉल करते-करते काफी टाइम बर्बाद हो सकता है लेकिन टेंशन मत लीजिए WhatsApp का एक हिडन फीचर आपकी इस परेशानी को चुटकियों में दूर कर सकता है। इस जबरदस्त ट्रिक की मदद से आप सिर्फ कुछ ही सेकंड में पुरानी चैट ढूंढ सकते हैं, वो भी बिना स्क्रॉल किए। चलिए जानें प्रोसेस…

WhatsApp पर पुरानी चैट कैसे ढूंढे?

हाल ही में WhatsApp ने एक स्मार्ट सर्च फीचर अपने इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में ऐड किया है, जिससे आप सिर्फ एक डेट डालकर पुराने मैसेज आसानी से सर्च कर सकते हैं। यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है, जिनकी चैट लिस्ट काफी लंबी है। अगर आप भी इस फीचर का यूज करना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें…

—विज्ञापन—
  • इस फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहले WhatsApp ओपन करें
  • अब उस चैट में जाएं, जिसमें आपको पुराना मैसेज सर्च करना है।
  • इसके बाद स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  • इधर आपको “Search” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद कैलेंडर आइकन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • अब वो डेट सेलेक्ट करें, जिसका मैसेज आप सर्च करना चाहते हैं।
  • डेट सेलेक्ट करते ही उस दिन के सभी मैसेज आपके सामने आ जाएंगे।

नहीं करना पड़ेगा फालतू स्क्रॉल

इस जबरदस्त ट्रिक की मदद से अब आपको फालतू स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप सिर्फ एक डेट डालकर सीधा मनचाही चैट तक पहुंच सकते हैं। WhatsApp का यह फीचर टाइम बचाने के साथ-साथ यूजर एक्सपीरियंस को भी बेहतर बना सकता है। खासकर अगर आप अपने पार्टनर की कोई खास चैट ढूंढ रहे हैं तो ये फीचर आपकी काफी ज्यादा मदद कर सकता है।

ये भी पढ़ें : iPhone 16 पर मिल रहा 18 हजार का Discount! यहां मिल रही है जबरदस्त डील!

—विज्ञापन—

Current Version

Mar 17, 2025 09:15

Edited By

Sameer Saini