EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

iPhone 16 पर मिल रहा 18 हजार का Discount! यहां मिल रही है जबरदस्त डील!


Apple iPhone 16 Discount Offer: अगर आप iPhone 16 खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है। दरअसल इस वक्त Vijay Sales पर इस फ्लैगशिप फोन पर 18 हजार रुपये तक का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इस डील में आपको शानदार कैमरा, दमदार बैटरी और तगड़ी परफॉर्मेंस वाला iPhone 16 बेहद कम कीमत में मिल सकता है। अगर आप जानना चाहते हैं कि Vijay Sales पर यह ऑफर कैसे पा सकते हैं और किन बैंक ऑफर्स के साथ इसे और सस्ता खरीदा जा सकता है, तो चलिए पूरी डील के बारे में जानें…

iPhone 16 पर डिस्काउंट ऑफर

जहां अमेजन और फ्लिपकार्ट पर लेटेस्ट आईफोन 16 लगभग 75 हजार में मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ विजय सेल पर ये डिवाइस सिर्फ 71,900 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। जबकि फोन को कंपनी ने लगभग 80 हजार रुपये में लॉन्च किया था। यानी फोन पर लगभग 8 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है।

—विज्ञापन—

फोन पर IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन के साथ तो सीधे 10 हजार की महा छूट मिल रही है। इस हिसाब से फोन पर आप कुल 18 हजार जा डिस्काउंट ले सकते हैं। RBL Bank Credit Card EMI और BOB Card EMI ऑप्शन के साथ फोन पर 3000 रुपये की छूट मिल रही है। इन बैंक कार्ड ऑफर्स के साथ फोन को आप काफी सस्ते में अपना बना सकते हैं लेकिन प्लेटफॉर्म पर कोई भी एक्सचेंज ऑफर नहीं है।

—विज्ञापन—

iPhone 16 अभी आपको खरीदना चाहिए?

पिछले साल लॉन्च हुआ iPhone 16 एप्पल की A18 बायोनिक चिप से लैस है। A18 Pro की तुलना में इसमें एक कम GPU कोर है लेकिन आपको अभी भी बहुत कम कीमत में बेहतरीन परफॉरमेंस मिल रही है। चाहे आप AAA गेम खेल रहे हों, रील एडिट कर रहे हों या फिर सिर्फ कुछ सर्च कर रहे हों, यह डिवाइस एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है। इसमें आपको एक नया कैमरा कंट्रोल बटन मिलता है। इसका 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले एक और खासियत है।

स्क्रीन शार्प, ब्राइट और वाइब्रेंट है, जो इसे वीडियो देखने, सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करने या फोटो एडिट करने के लिए एकदम सही बनाती है। iPhone 16 में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। कैमरा सिस्टम कम रोशनी में भी शानदार तस्वीरें ले सकता है। फोन में सिरेमिक शील्ड ग्लास के साथ प्रीमियम बिल्ड भी है।

Current Version

Mar 17, 2025 07:38

Edited By

Sameer Saini