iPhone 17 Pro Max Leak: एप्पल इस बार भी सितंबर 2025 में नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर सकता है। हालांकि इसके ऑफिशियल लॉन्च में अभी महीनों का समय बाकी है। सीरीज का टॉप मॉडल iPhone 17 Pro Max सबसे खास होने वाला है। इसे लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। अगर लीक्स सच साबित होते हैं, तो Apple का अगला प्रीमियम फ्लैगशिप अपने पिछले मॉडल की तुलना में कुछ बड़े अपग्रेड लेकर आ सकता है। चलिए जानें 5 बदलाव…
नया डिजाइन
पिछले कुछ सालों से Apple ने iPhone के डिजाइन में सिर्फ मामूली सुधार किए हैं लेकिन iPhone 17 Pro Max के साथ यह बदल सकता है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि Apple एक हॉरिजॉन्टल कैमरा लेआउट पेश कर सकता है, जो रेगुलर वर्टिकल मॉड्यूल से एक बदलाव है। यह डिजाइन Google की Pixel 9 सीरीज जैसा है।
A19 Pro चिपसेट
एप्पल नए iPhone 17 Pro Max को A19 Pro चिपसेट के साथ पेश कर सकता है। इस प्रोसेसर के बारे में कहा जा रहा है कि ये बेहतर परफॉर्मेंस, ज्यादा पावर और जबरदस्त ग्राफिक्स ऑफर करेगा।
iOS 19
iPhone 17 Pro Max के iOS 19 के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसमें कई खास AI फीचर्स पेश किए जाने की उम्मीद है। लीक्स के अनुसार, Apple अपने डिवाइस में AI को और ज्यादा बेहतर करने पर काम कर रहा है जिससे ओवरऑल परफॉर्मेंस बेहतर होगा।
Here’s your first look at the iPhone 17 dummies, Thoughts? pic.twitter.com/WnOjD71Iba
— Sonny Dickson (@SonnyDickson) March 16, 2025
ये भी पढ़ें: Netflix और Amazon Prime मिलेगा बिल्कुल फ्री! जियो, एयरटेल और Vi यूजर्स इन प्लान्स को अभी करें चेक
कैमरा
ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार 48MP प्राइमरी कैमरा में कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि Apple बेहतर जूम के लिए टेट्राप्रिज्म टेलीफोटो लेंस पेश कर सकता है। एक और अपग्रेड फ्रंट कैमरा में हो सकता है जो 12MP से 24MP तक जा सकता है।
फास्ट चार्जिंग और बेहतर बैटरी
इस बार iPhone 17 Pro Max की चार्जिंग स्पीड में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे इसे जल्दी चार्ज किया जा सकेगा। यही नहीं Apple MagSafe टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाएगा और बैटरी बैकअप में सुधार करेगा, जिससे एक बार चार्ज करने पर डिवाइस लंबे टाइम तक चलेगा।
Current Version
Mar 16, 2025 15:51
Edited By
Sameer Saini