EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

iPhone 17 Air में हो सकते हैं 6 बड़े बदलाव, लॉन्च से लेकर यहां जानें सबकुछ


एप्पल 6 महीने में नए iPhone 17 सीरीज की घोषणा कर सकता है। जबकि हमें एक मानक, प्रो और एक प्रो मैक्स मॉडल देखने की संभावना है, कंपनी 2025 में iPhone 17 सीरीज के साथ एक नया Air संस्करण भी पेश करने की बात कह रही है। iPhone 17 Air के बारे में बहुत सारी जानकारी पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुकी है, जिससे हमें इस डिवाइस से क्या उम्मीद करनी है, इसका संकेत मिल गया है। चलिए जानें Apple के आने वाले अल्ट्रा-स्लिम iPhone में होने वाले 6 बड़े बदलाव…

अल्ट्रा-थिन डिजाइन

iPhone 17 Air के बारे में सबसे दिलचस्प हिस्सों में से एक इसका डिजाइन होगा। लीक्स के अनुसार इसमें अल्ट्रा-थिन बॉडी होगी, जिसकी मोटाई 5.5 मिमी और 6 मिमी के बीच होगी। कहा जा रहा है कि यह Apple द्वारा लॉन्च किया गया अब तक का सबसे पतला iPhone होगा।

—विज्ञापन—

सिंगल रियर कैमरा

डिवाइस में सिंगल रियर कैमरा होने वाला है जो अन्य iPhone मॉडल में देखे जाने वाले ऑप्टिकल जूम ऑप्शंस भी ऑफर नहीं करेगा और फ्रंट कैमरा की क्वालिटी स्पीकर परफॉर्मेंस के भी कम होने की उम्मीद है।

A19 चिप

इसके अलावा डिवाइस को प्रीमियम मॉडल में पाए जाने वाले पावरफुल A19 Pro चिप की जगह बेस A19 चिप पर पेश किया जा सकता है। हालांकि इस नए डिवाइस की एंट्री से प्लस मॉडल का एंड हो सकता है।

—विज्ञापन—

48MP का कैमरा

रेंडर में दिखाए गए सबसे खास एक रियर कैमरा सेटअप है। Apple के अन्य मॉडल जो कई रियर कैमरों के साथ आते हैं, iPhone 17 Air में एक सिंगल 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा।

ये भी पढ़ें: Netflix और Amazon Prime मिलेगा बिल्कुल फ्री! जियो, एयरटेल और Vi यूजर्स इन प्लान्स को अभी करें चेक

हाई-एंड फीचर्स की कमी

इसके अलावा, यह पहली बार नहीं है जब Apple किसी नए iPhone मॉडल के साथ टेस्ट कर रहा है। प्रो और प्रो मैक्स iPhone मॉडल्स ज्यादातर ब्रांड के लिए कारगर रहे हैं, लेकिन iPhone मिनी और iPhone प्लस मॉडल उतने सफल नहीं रहे हैं। iPhone 17 Air के साथ Apple एक अलग, अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन के साथ एक बेहतरीन डिवाइस लाएगा, भले ही इसमें कुछ हाई-एंड फीचर्स मिसिंग हों।

बड़ी स्क्रीन

लीक से यह भी पता चलता है कि iPhone 17 Air में 6.6-इंच से 6.7-इंच का डिस्प्ले हो सकता है, जिसका मतलब है कि डिवाइस iPhone 17 स्मार्टफोन की तुलना में बड़ी स्क्रीन दे सकता है लेकिन iPhone 17 Pro Max से छोटा हो सकता है। लीक्स के अनुसार Apple 2025 के iPhone 17 इवेंट में नए iPhone Air स्मार्टफोन को पेश कर सकता है, जो सितंबर में होने की उम्मीद है।

Current Version

Mar 16, 2025 11:03

Edited By

Sameer Saini