क्या आप भी अपने Android फोन पर Hey Google बोलकर गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ा अपडेट है। कंपनी ने 2016 में गूगल असिस्टेंट को पेश किया था जिसे अब कंपनी बंद करने जा रही है। कंपनी ने बताया है कि 2025 के एंड तक Android फोन्स पर गूगल असिस्टेंट की जगह Gemini देखने को मिलने वाला है। करोड़ों यूजर्स को जल्द ही इस बदलाव के लिए एक डेट मिलेगी और आने वाले महीनों में जो लोग Google Assistant का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें जल्द ही अपग्रेड का नोटिफिकेशन मिलेगा।
सिर्फ इन डिवाइस को मिलेगा अपडेट
इस अपडेट को लेकर Google का कहना है कि लगभग एक दशक के बाद, हम एक और बड़े प्लेटफॉर्म बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं, जहां जनरेटिव AI हमारी टेक्नोलॉजी से इंटरैक्ट करने के तरीके को बदल रहा है। हालांकि, यह बदलाव उन Android डिवाइस पर लागू नहीं होगा जो Android 9 या इससे पुराने वर्जन पर चल रहे हैं या जिनमें 2GB से कम RAM देखने को मिल रही है। ज्यादा पुराने फोन पर मौजूदा Google Assistant पहले की तरह ही काम करेगा।
ये भी पढ़ें : होली पर स्मार्टफोन भी हो गया रंगीन? तो इन तीन आसान तरीकों से हटाएं कलर
इन डिवाइस में मिल रहा Gemini
बता दें कि ये बदलाव ऐसे टाइम में आया है जब Pixel, Samsung, OnePlus और Motorola जैसे पॉपुलर ब्रांड्स के नए डिवाइस पहले ही Gemini को डिफॉल्ट असिस्टेंट के तौर पर सेट किया गया है। गूगल का कहना है कि लाखों यूजर्स पहले ही Gemini पर स्विच कर चुके हैं और आने वाले महीनों में और ज्यादा लोगों को इस नए AI असिस्टेंट में अपग्रेड कर दिया जाएगा। कंपनी का कहना है कि इस साल के एंड तक, क्लासिक Google Assistant ज्यादातर मोबाइल से ‘गायब’ हो जाएगा।
Gemini को और बेहतर बना रहा गूगल
गूगल ने अपने नए टार्गेट्स भी बताये हैं और Gemini को और ज्यादा यूजफुल और बेहतर बनाया जा रहा है। इसमें Astra-बेस्ड वीडियो और स्क्रीन-शेयरिंग कैपेबिलिटीज जोड़ी जा रही हैं। कंपनी का कहना है कि असिस्टेंट आपके लिए पर्सनल होना चाहिए। यही नहीं आपके आस-पास की दुनिया को समझना चाहिए और आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे ऐप्स और सर्विस के साथ बातचीत करने में सक्षम होना चाहिए।
Current Version
Mar 15, 2025 14:41
Edited By
Sameer Saini